Advertisement

पालघर में भूकंप के झटके

दहानू, तलासरी तालुक में भूकंप के झटके महसूस किए गए

पालघर में भूकंप के झटके
file photo
SHARES

मुंबई से सटे पालघर में  एक बार फिर से भूकंप  (Earthquake ) के झटके महसुस किए गए है।  पालघर (Palghar News) और पूरे इलाके में डर का माहौल फैल गया है। पालघर जिले के दहानू, तलासरी तालुक में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल मापी गई है।  

सुबह 4:00 बजे भूकंप के झटके

पालघर में बुधवार  सुबह 4:00 बजे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर 3.6 की तीव्रता का झटका दहानू, कासा, अंबोली, धानीवारी, उर्स, धुंधलवाड़ी, घोलवाड़, तलासरी बोरदी के इलाकों में महसूस किया गया।

पालघर जिले के दहानू तलासरी इलाके में पिछले तीन साल से छोटे और बड़े भूकंपों का दौर जारी है और ये झटके पिछले सात महीने से रुके हुए थे।  लेकिन आज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए जाने लगे हैं। हालांकी इस भूकंप के झटकों से आज तक कोई बड़ा जनहानि नहीं हुआ है, लेकिन लगातार आ रहे झटकों से इस इलाके के घरों में दरारें आ गई हैं।

यह भी पढ़ेट्रांस-हार्बर रेलवे लाइन पर अगले साल एक और स्टेशन बनेगा

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें