मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार की मध्यरात्रि को मेट्रो 3 के काम काज का निरिक्षण किया। सिप्ज से लेकर कुर्ला तक मेट्रो3 का कार्य शुरु है। इस मौके पर सीएम के साथ एमएमआरडीए के अधिकारी भी मौजूद थे। सीएम ने ट्विट कर खुद इसकी जानकारी दी।
Live update:
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) May 1, 2017
CM @Dev_Fadnavis is on a visit to inspect the work of entire route of Metro 3 from SEEPZ to Colaba with senior MMRDA officials. pic.twitter.com/R8FzIJZ6AS
मेट्रो 3 के अंतर्गत कुलाबा-बांद्रा-सिप्ज तक 33.5 किलोमीटर भूमिगत मेट्रो मार्ग तैयार किया जा रहा है। इस मेट्रो रुट पर 27 स्टेशन होंगे। सीएम ने काम का निरिक्षण आजाद मैदान से रात 11.45 बजे शुरु किया। जिसके बाद पूरे 33.5 किलोमीटर तक का सफर किया।
(मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे)