Advertisement

मुंबई में आज से दाखिल होंगे नामांकन

दिवायांगो के लिए चुनाव आयोग ने की विशेष व्यवस्था

मुंबई में आज से दाखिल होंगे नामांकन
SHARES


लोकसभा चुनाव के ताऱिखों के ऐलान के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है। मुंबई में सभी पार्टियों ने लगभग अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है सिर्फ बीजेपी सांसद किरीट सोम्मया की सीट पर अभी भी असमंजस बना हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाजी जोंधले ने बताया कि मुंबई शहर जिले में दो मुंबई दक्षिण-मध्य और 31 मुंबई दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं, दोनों सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। इसके साथ ही मुंबई नॉर्थ सीट पर भी आज से ही नामांकन शुरु होगा।  

सोमवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होने इस बात की जानकारी दी। 9 अप्रैल के आवेदन के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि है और 10 अप्रैल को इसकी जांच की जाएगी।  उम्मीदवारी वापस लेने की तारीख 12 अप्रैल है।   मुंबई शहर के लिए 527 स्थानों में 2 हजार 601 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है।  जोंधले ने कहा कि कम से कम 58 मतदान केंद्रों की व्यवस्था एक ऐसे स्कूल में की गई है जहाँ धारावी जैसी घनी आबादी है।

मतदान केंद्र में विशेष व्यवस्था

दिव्यांगो को मतदान में हिस्सा लेने के लिए चुनाव आयोग की ओर से कई विशेष सुविधाएं भी दी गई है।  मतदान केंद्र पर एक रैंप और व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है।  निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं को कुल 15 प्रकार की सेवा सुविधाएं दी जाएंगी।

VVPAT  मशीन का इस्तेमाल

चुनाव आयोग पहली बार महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान VVPAT  मशीन का इस्तेमाल करने जा रहा है।  इस मशीन में आप सिर्फ 7 सेकेंड के लिए यह देख सकते है की आखिर आपने अपना वोट किया दिया है। अगर आपको वोटिंग में कोई भी दिक्तत है तो आप बूथ पर ही अधिकारी को इसकी शिकायत कर सकते है।  

मीडिया के लिए भी  व्यवस्था

चुनाव अवधि के दौरान मीडिया रूम भी बनाए गए हैं। कमरे में मीडिया की निगरानी और उनके लिए आवश्यक टीवी के लिए भी सभी सुविधाएं हैं। सेट लगे हैं।  

यह भी पढ़े- वानखेड़े स्‍टेडियम के गेट नंबर 4 को जोड़नेवाला ब्रिज बंद

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें