Advertisement

मेट्रो–3 के लिए फिर अटका सायन-बांद्रा पुल का काम


मेट्रो–3 के लिए फिर अटका सायन-बांद्रा पुल का काम
SHARES

धारावी - मेट्रो -3 योजना के चलते धारावी के सायन-बांद्रा लिंक रोड और संत रोहिदास मार्ग जंक्शन के नाले पर बनने वाला पुल पिछले तीन साल से अटका पड़ा है। जबकि मेट्रो-3 के ब्रिज के लिए नयी योजना तौयार कर दुसरे ठेकेदार को दिया गया। इस पर बीएमसी स्थायी समिति के अध्यक्ष यशोधर फडसे ने विश्वास जताते हुए कहा कि जल्द ही अटके हुए पुल का काम पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही फडसे ने बताया कि 3 और फ्लाईओवर की मरम्मत और घाटकोपर-मानखुर्द को जाने वाला रास्ते के विस्तार का काम भी शुरू करने की बात कही। सायन-बांद्रा के नाले के ऊपर बनने वाले ब्रिज का काम बीएमसी की स्थायी समिति ने 2013 में ही मंजूर कर दिया था। यही नहीं इस पूल का कार्य भी शुरू हो गया था, लेकिन उसी समय मेट्रो -3 योजना शुरू हो गयी जो कि इसी रास्ते से होकर गुजर रहा था। इन दोनों पुल के एक ही रास्ते से होकर गुजरने से सायन-बांद्रा ब्रिज के काम को रोक दिया गया और मेट्रो-3 के नए नक़्शे को पास किया गया। इस फेरबदल से 10 करोड़ रूपये का अतिरिक्त भार बढ़ गया। इस रकम को मुंबई मेट्रो रेल कोर्पोरेशन ने मनपा के पास जमा करवा दी है। नए योजना के अनुसार पुल का खर्च अधिक बढ़ जाने के कारण पुराने ठेकेदार ने काम करने से इनकार कर दिया। जिससे नयी नीविदा निकाल कर नए ठेकेदार को ठेक दिया गया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें