Advertisement

मालाबार हिल्स में इमारत में लगी आग, सभी सुरक्षित

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई थी

मालाबार हिल्स में इमारत में लगी आग, सभी सुरक्षित
SHARES

मुंबई के मालाबार हिल्स (malabar hills) इलाके के हैंगिंग गार्डन्स(hanging gardens) के पास स्थित एक इमारत में बुधवार रात को एक भीषण आग लग गई।  आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई । हालांकी अभी तक इस आग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। मुबंई दमकल विभाग के प्रमुख ने कहा कि आठ लोगों को अभी तक इमारत से निकाला गया है। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।

इमारत की पांचवी मंजिल पर आग लगने की वजह से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इमारत में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है राहत बचाव का कार्य जारी है। घटना स्थल पर 12 दमकलकर्मी मौजूद हैं। मुंबई के मालाबार हिल की रिहायशी इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है फिलहाल पुलिस और दमकल कर्मचारी आग लगने वाली जहग का जायजा ले रहे हैं।

खुसकिस्मती रही की इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है और इमारत में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित हैं।इस दौरान राहुल कावते नामक दमकलकर्मी को दम घुटने के बाद सरकार द्वारा संचालित जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें