Advertisement

LIVE UPDATE: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बिल्डिंग में लगी आग


LIVE UPDATE: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बिल्डिंग में लगी आग
SHARES

वर्ली स्थित प्रभादेवी के बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। यह आग दोपहर के समय लगभग 2 बजे लगी। आग ब्यूमॉंड  नामकी एक बिल्डिंग में B विंग में लगी है। इस आग को लेवल III की आग बताया जा रहा है। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच कर आग को बुझाने के कार्य में लग गयी हैं। बताया जाता है कि इस बिल्डिंग के 26वें फ्लोर पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी घर है जो शूटिंग के लिए घर से बाहर हैं।


 

 दोहपर 2 बजे बहुमंजिला इमारत ब्यूमॉंड की टॉप फ्लोर के 33वें मंजिल से धुआँ निकलता देख हड़म्प मच गया। आनन-फानन में दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी। आग इतनी भीषण थी कि देखते देखते और  3 फ्लोर तक पहुंच गयी। 33,34 और 35 फ्लोट में काफी नुक्सान होने की बात सामने आ रही है। एहतियातन के तौर पर बिल्डिंग के कई फ्लोर को खाली कर दिया गया है।

मौके पर 3 वाटर टैंक और 10 दमकल की गाड़ियां सहित 2 एम्बुलेंस पहुँच गयी। दमकल कर्मी आग बुझाने का काम कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बिल्डिंग की ऊंचाई अधिक होने के कारण फायर कर्मचारियों को आग बुझाने में दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है।

समाचार लिखे जाने तक सूचना किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली थी, हालांकि आग लगने का कारण एसी में शॉट सर्किट का होना बताया जा रहा है।

3:10pm - भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को करना पड़ा बलप्रयोग 

3:12pm -  एक्ट्रेस दीपिका के PR टीम के अनुसार, इस बिल्डिंग के 26 वें फ्लोर पर एक्ट्रेस दीपिका का फ़्लैट है। 2010 में दीपिका ने लिया था या फ़्लैट, यही नहीं 30 फ्लोर पर दीपिका का ऑफिस में स्थित है।

 

3:15pm - आग के धुएं के कारण आसपास के रहने वाले लोग परेशान 

 

3:17pm - आग लगने के बाद मौके पर पहुँचती दमकल की गाड़ियां 

 

"> 

 3:20pm - बिल्डिंग की बिजली काटी गई 

 3:20pm - बिल्डिंग का गैस कनेक्शन भी काटा गया

 3:25pm - आग पर काबू पाने की खबर 

 3:30pm - आग में 95 लोगों को बचाया गया

03:35pm - दमकल विभाग द्वारा बिल्डिंग में कूलिंग ऑपरेशन शुरू किया गया है

04:00pm- बिल्डिंग के उसी हिस्से के दूसरे छोर में आग फिर से भड़की, 

 04:05pm- शिवसेना की महिला नगरसेवक किशोरी पेडणेकर मौके पर पहुंची, लिया हालात का जायजा 


 04:08 pm- उसी फ़्लैट के दूसरे हिस्से में फिर से भड़की आग, देखें वीडियो

 04:15pm- शिवसेना की महिला नगरसेवक किशोरी पेडणेकर ने कहा कि बिल्डिंग अथॉरिटी के पास असक्षम लोग थे, पहले वही आग बुझाने के लिए गए लेकिन उनसे आग कंट्रोल में नहीं हुई, इसके बाद दमकल विभाग दी गयी।

 04:25pm - शिवसेना विधायक सदा सरवनकर भी स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। उन्होंने बीएमसी और दमकल विभाग पर साधा निशाना, क्या कहा उन्होंने- आप भी सुनिए 

">

04:40pm - मौके पर उपस्थित सूत्रों के मुताबिक आग का फैलना अभी भी जारी, आग नीचे के फ्लोर की तरफ बढ़ रही है।

04:42 pm - सक्षम के दिलीप यादव ने कहा कि यह तीसरी बार है जब एक ही इमारत में आग लगी है। इसके पहले जब यह बिल्डिंग अंडरकंस्ट्रक्शन थी तब दो बार आग लग चुकी थी।

04:45pm - मौके पर पुलिस का भारी बंदोबस्त 

">


 4:50pm - इस आग के बारे में विधायक समाधान सरवनकर ने क्या कहा, आप भी सुनिए

">

 4:55pm - एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ट्वीट कर खुद को सुरक्षित होने की दी जानकारी, दीपिका पादुकोण ने ट्वीट किया, 'मैं सुरक्षित हूं। आप सभी का शुक्रिया। मैं उन फायर फाइटर्स के लिए प्रार्थना कर रही हूं जो अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं।'

 5:30pm- सूत्रों के मुताबिक 32-33 फ्लोर पर स्थित जिस डुप्लेक्स घर में आग लगी थी उस घर का मालिक हरीश फाबिया है जो इस समय अमेरिका में है। घर में फर्नीचर का काम चल रहा था, आग शार्ट सर्किट से लगी थी। 

5:33pm- आग को काबू में करने के लिए और भी दमकल कर्मचारियों को अंदर भेजा गया। 

 

 

6:00pm - आग बुझाने के दौरान दो कर्मचारी धुएं के कारण हुए बीमार, इनके नाम हरिश्चंद्र रावराने (54) और शिवाजी आचरेकर (53) है. दोनों की स्थिति अब स्थिर है।

 

6:11pm - रेल मंत्री पियूष गोयल का भी फ्लैट इसी बिल्डिंग में है- सूत्र

6:30pm - चार घंटे बाद आग पर पाया गया काबू, किसी के हताहत होने की कोई शिकायत नहीं 

 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें