Advertisement

मालाड मालवणी के चीकू वाड़ी में लगी आग

यह आग मालाड मालवणी के चीकू वाड़ी के मास्टर जी कंपाउंड में स्थित एक गोडाउन में लगी थी।

मालाड मालवणी के चीकू वाड़ी में लगी आग
SHARES

मुंबई (mumbai) के उपनगर मलाड (malad) पश्चिम इलाके में रविवार रात के 10 बजे के करीब आग लग गई। आग (fire) की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फयर ब्रिगेड (fire brigade) ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक रविवार रात 10 बजे के आसपास यह आग लगी।

यह आग मालाड मालवणी (malwani) के चीकू वाड़ी के मास्टर जी कंपाउंड में स्थित एक गोडाउन में लगी थी।

बताया जाता है कि इस गोडाउन में फ़िल्म और सीरियल से संबंधित शूटिंग का सामान रखा जाता था।

हालांकि आग कैसे लगी, अभी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।

आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर मालाड पुलिस और दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची।

दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की कोशिश जारी थी।

साथ ही इस आग में किसी के जानमाल का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।

(आग से जुड़ी अपडेट मिलने पर खबर को भी अपडेट किया जाएगा।)

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें