Advertisement

प्रॉपर्टी टैक्स बकाया, बड़ी मछलियां निशाने पर


प्रॉपर्टी टैक्स बकाया, बड़ी मछलियां निशाने पर
SHARES

बीएमसी की तरफ से प्रॉपर्टी टैक्स के बकाए को लेकर कार्रवाई जारी है। इसे लेकर बीएमसी भी अब सख्ती दिखा रही है। हर बार इस कर्रवाई में बड़ी मछलियां बच जाती थी, लेकिन इस बार उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

शिवसेना के नगरसेवक संजय घाडी ने मांग करते हुए कहा कि मुबई में अनेक गृह निर्माण संस्थाओ के प्रॉपर्टी टैक्स का बकाया होने से इन्हें कुछ और समय दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि मुंबई में 80 से 85 फीसदी गृहनिर्माण पर प्रॉपर्टी पर टैक्स बकाया है, इनमें से कई लोग बिल्डर भी हैं। जिन जिन बिल्डरों का टैक्स बकाया है सभी से बकाया वसूल जाना चाहिए, वर्ना उनका निर्माण कार्य बंद करवाना चाहिए।

शिवसेना के नगरसेवक आशीष चेंबूरकर ने कहा कि अनेक झोपड़ों का पुनर्विकास होने के बाद प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में अधिक टैक्स चुकाना पड़ता है इसीलिए गरीबो की अपेक्षा बड़े लोगों से टैक्स वसूला जाना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने एक लिस्ट निकाला और पढ़ते हुए पेनिन्सुला 285 करोड़ रूपये, कमला पार्क 180 करोड़ रूपये, नेशनल स्पोर्ट्स क्लब 110 करोड़ रूपये बकाये होने की बात कही। साथ ही इन सभी से जल्द से जल्द बकाया वसूलने की भी मांग की। इस चर्चा में राजुल पटेल, मंगेश सातमकर, सदानंद परब सहित एनी लोगो ने भी हिस्सा लिया था।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें