Advertisement

इस ऐप और वेब पोर्टल से आप जान सकते हैं किसी भी सड़क और जमीन की जानकारी


इस ऐप और वेब पोर्टल से आप जान सकते हैं किसी भी सड़क और जमीन की जानकारी
SHARES

मुंबई शहर का नियोजित विकास हो इसीलिए सर्कार समय समय पर प्लान बनाती रहती है। इस प्लान के अंतर्गत कई भूखंड को सरकार की तरफ से आरक्षित यानी डीरिजर्वेशन किया जाता है। अब सरकार ने एक मोबाइल ऐप लांच किया है। इस ऐप से आपको यह आसानी से पता चल सकेगा कि किस भूखंड को सरकार ने किस कोटे के तहत आरक्षित किया है। इस मोबाइल ऐप का नाम 'MCGM 24X7’ है। इसके साथ ही 'One MCGM GIS’ वेब पोर्टल की भी लांचिग की गयी. इस वेब पोर्टल में सारे विभाग की जानकारी मिलेगी। बुधवार को इस ऐप और वेब पोर्टल की लांचिग मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस ने किया।

इस मौके पर बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता, मुख्यमंत्री के अपर सचिव प्रवीण सिंह परदेशी, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव नितीन करीर, बीएमसी के विकास नियोजन और इमारत प्रस्ताव विभाग के प्रमुख अभियंता संजय दराडे, एमसीएचआइ क्रेडाई, नरेडको और पीईएटीए जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।


एंड्राइड और आईओएस दोनों वर्जन पर

 GIS सुविधा पर चलने वाले इस ऐप में कई खूबियां हैं जैसे जिस स्थान पर व्यक्ति मौजूद है अगर उस स्थान की जमीन आरक्षित है या नहीं, अगर आरक्षित है तो किस योजना के लिए आरक्षित रखी गई है जैसी सारी जानकारी तत्काल उपलब्ध हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इस प्रकार का देश का यह पहला मोबाइल ऐप है। यह ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों वर्जन पर चलेगा।

ऐप में 1991 से लेकर 2034 तक का प्लान 

इस ऐप में नियोजित योजना प्रस्ताव के अनुसार आरक्षित जमीन की जानकारी आसानी से ली जा सकती है, साथ ही इस ऐप को 1991 और 2034 के डेवलपमेंट प्लान प्रारूप के अनुसार यह दोनों योजनाओं के अनुसार बनाया गया है। अगर आप इस ऐप का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप के मोबाइल फोन में लोकेशन का ऐप होना आवश्यक है।

सभी विभाग की जानकारी एक ही पोर्टल पर

इस ऐप में विकास योजना (डीपी), वर्षा जल आपूर्ति (एसडब्ल्यूडी), संपत्ति कर (प्रॉपर्टी टैक्स), शिक्षा (एजुकेशन), उद्यान (गार्डेन), आपदा प्रबंधन (डिजास्टर), संपत्ति (एस्टेट), जल अभियंता(HE), सड़क और आवागमन (रोड एंड ट्रैफिक) जैसी कई विभागों की जानकारी इस One MCGM GIS’ पर उपलब्ध रहेगी।

सड़कों की भी जानकारी रहेगी उपलब्ध 

इस पोर्टल में सभी सड़कों का नक्शा बना रहेगा, आप जिस सड़क को सेलेक्ट करेंगे उस सड़क की सारी डीटेल्स सामने आ जाएगी, मसलन सड़क का निर्माण कब हुआ था? सड़क के रखरखाव की अवधि कितनी है? सड़क के नीचे यूटिलिटी नेटवर्क ( कंपनी के तार या केबल ) है या नहीं, आदि की जानकारी मिलेगी।  





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें