Advertisement

मुंबई में इको-फ्रेंडली दमकल केंद्र


मुंबई में इको-फ्रेंडली दमकल केंद्र
SHARES

अब जल्द ही मुंबईकरों को इको फ्रेंडली दमकल केंद्र देखने को मिलेंगे। मुंबई के मालबार हिल में स्थित प्रियदर्शनी पार्क में जो दमकल केंद्र बन रहा है वो बांस और बल्लियों और पेड़ों की लताओं से बन रहा है। मुंबई में इस तरह का बन रहा दमकल केंद्र अपने आप में पहला अनोखा दमकल केंद्र है।

बीएमसी के 'डी' विभाग में आने वाले लक्ष्मीबाई जगमोहनदास मार्ग (नेपीयन-सी रोड) व भुलाभाई देसाई मार्ग (वॉर्डन रोड) इलाके में कई उंची-उंची इमारतें हैं। इस परिसर के डीपी प्लान के अनुसार 65 हजार स्क्वायर मीटर के इस इलाके में एक दमकल केंद्र के लिए भी जगह आरक्षित की गई थी, लेकिन इस दमकल केंद्र को लेकर ‘मलबार हिल सिटीजन फोरम’ ने हाईकोर्ट में एक पीआइएल दाखिल की है। और अभी भी उस  पीएआइएल को लेकर सुनवाई चल रही है। हालंकि इस मामले में कोर्ट का फाइनल डिसीजन आना अभी बाकी है लेकीन कोर्ट ने पहले की सुनवाई में स्पष्ट किया था इस इलाके में दमकल का होना जरुरी है।

इस बीच दमकल विभाग ने भी बांस, बल्लियों और पेड़ों की लताओं की सहायता से दमकल केंद्र बनाना शुरू कर दिया है। इस तरह से यह मुंबई का पहला 'हरित अग्निशमन केंद्र' (green fire station) हो गया है। साथ ही अग्निशमन अधिकारी प्रभात रहांगदले ने बताया कि महापालिका आयुक्त आइ.ए. कुंदन ने इस दमकल केंद्र के चारों और पेड़ पौधे लगाने का भी प्रस्ताव दिया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 




Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें