Advertisement

सायन के सार्वजनिक शौचालय में हुआ ब्लास्ट, 5 जख्मी

ब्लास्ट काफी जोरों का हुआ था। ब्लास्ट की आवाज सुनने के बाद आसपास रहने वाले लोग अपना घर छोड़ कर सड़कों पर आ गए।

सायन के सार्वजनिक शौचालय में हुआ ब्लास्ट, 5 जख्मी
SHARES


मुंबई(mumbai) के सायन(sion) इलाके में बने एक सार्वजनिक शौचालय (public toilet) टंकी में अचानक ब्लास्ट (blast) होने से 5 लोग घायल हो गए हैं। इन पांचों को नजदीकी सायन अस्पताल (sion hospital) में दाखिल कराया गया है जहाँ इनका इलाज चल रहा है। पांचों में से एक चार की स्थिति ठीक है जबकि एक की स्थिति अभी भी नासाज बताई जा रही है। घटना शनिवार की है। इस ब्लास्ट में घायल होने वाले लोगों के नाम चंद्रशेखर जायसवाल (28), मोहम्मद शेख (29), हमीद खान, कमलेश जायसवाल, पालचंद चौबे है।

क्या था मामला?

मिली जानकारी के अनुसार इस सार्वजनिक शौचालय के सेप्टिक टैंक में ब्लास्ट हुआ था। लोग बता रहे हैं कि ब्लास्ट काफी जोरों का हुआ था। ब्लास्ट की आवाज सुनने के बाद आसपास रहने वाले लोग अपना घर छोड़ कर सड़कों पर आ गए।

कयास लगाया जा रहा है कि सेप्टिक टैंक (septic tank) में गैस भर जाने की वजह से यह ब्लास्ट हुआ था। इस सेफ्टिक टैंक जर्जर अवस्था में पहुंच चुका था।

इस शौचालय में मल निकासी की सुविधा नहीं होने के कारण सेप्टिक टैंक बनाया गया था और इसी सेप्टिक टैंक में मल जमा होता था।

बताया जाता है कि इस सार्वजनिक शौचालय का निर्माण म्हाडा (mhada) ने विधायक फंड की सहायता से कराया था। लेकिन देखरेख न होने के कारण शौचालय काफी समय से जर्जर अवस्था में था, इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग इसी अवस्था में इसका उपयोग कर रहे थे।

लोगों का यह भी कहना है कि इस शौचालय का निर्माण म्हाडा ने कराया था लेकिन कुछ साल पहले ही इसे बीएमसी (BMC) को हस्तांतरित कर दिया था।

लेकिन बीएमसी का कहना है कि उनके पास इस शौचालय का अधिकार नहीं मिला है, लेकिन बीएमसी ने इतना जरूर कहा कि अब इस शौचालय को अपने अधिकार में लेकर इसका मरम्मत का कार्य कराएगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें