Advertisement

मंत्रालय में लगें पांच हजार पौधे


मंत्रालय में लगें पांच हजार पौधे
SHARES

अंबरनाथ के पास नेपाली विभाग की ओर से वनविभाग में लगाए गये हजारो झाड़ों के जलने के कारण प्रशासन की बदनामी हो रही है। बीएमसी ने पेड़ो के जलने पर होनेवाली बदनामी को देखते हुए इस बात का फैसला लिया था की मंत्रालय के परिसर में पाच हजार फूल झाड़े लगाए जाएंगे। बीएमसी इन झाड़ों को लगाने के बाद अपने उपर लगे हुए दाग को धोने की कोशिश कर रही है। मुंबई में विधानमंडल में सोमवार से शीतकालिन अधिवेशन सत्र शुरु होनेवाला है। जिसे देखते हुए बीएमसी ने अब इस परिसर को और भी सुंदर बनाने के लिए पांच हजार पौधे लगाए है। 


बीएमसी के वन विभाग द्वारा इस पौधो को लगाया गया है। इन पेड़ों में 3 हजार आकर्षक फूल पौधे और 2 हजार सजावटी पौधे शामिल हैं। इन सभी पौधों को नर्सरी में विस्तारित किया गया है। इन फूलों में ज़िनस, पिटिनिया, टोरोनिया, डाइथसन, सिलोपिया, विदेशी फूलों और सजावटी पौधे शामिल हैं। इन पौधो की विशेष देखभालके लिए विशेष टीम भी तैयार की जाएगी।

यह भी पढे़रविवार को मध्य रेलवे पर जंबोब्लॉक, इन ट्रेनों को किया गया रद्द

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें