Advertisement

एलफिंस्टन हादसा : 31 जनवरी तक तीन स्टेशनों के ब्रिज का काम पूरा होने का सीएम का वादा होगा झूठा?

जिस तरह से काम हो रहा है उससे सवाल उठ रहा है कि क्या 31 जनवरी तक इन ब्रिजों का कमा पूरा हो पाएगा?

एलफिंस्टन हादसा : 31 जनवरी तक तीन स्टेशनों के ब्रिज का काम पूरा होने का सीएम का वादा होगा झूठा?
SHARES

एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हादसे के बाद यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एलफिंस्टन रेलवे सहित अन्य तीन रेलवे स्टेशनों पर नए ब्रिज बनाने की घोषणा की गयी थी। इन तीन ब्रिजों के संदर्भ में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि इनके काम 31 दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे। इन ब्रिजों का कमा समय पर पूरा हो इसीलिए इन्हे बनाने का जिम्मा सेना को सौंपा गया था, लेकिन अब स्थिति यह है कि जिस तरह से काम हो रहा है उससे सवाल उठ रहा है कि क्या 31 जनवरी तक इन ब्रिजों का कमा पूरा हो पाएगा?


31 जनवरी तक काम पूरा होगा?

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद एलफिंस्टन, करी रोड और अंबीवली रेलवे स्टेशनों पर ब्रिज का काम शुरू किया गया था। एलफिंस्टन में दो ब्रिज बनाया जाना था जिसमें से एक बन कर तैयार हो गया है लेकिन अभी उसका उद्घाटन करना बाकी है, लेकिन यात्रियों ने उस ब्रिज का उपयोग बिना उद्धघाटन के ही शुरू कर दिया है। दूसरे ब्रिज का काम अभी भी चालू है। लेकिन काम की अधिकता को देखते हुए इस बात पर आशंका जताई जा सकती है कि कमा 31 जनवरी तक पूरा हो पायेगा? 


करी रोड ब्रिज के काम में विलंब

सेना के एक अधिकारी ने मुंबई लाइव से बात करते हुए स्पष्ट किया कि यह काम फरवरी महीने में ही पूरा हो सकेगा। अधिकारी ने आगे कहा कि करी रोड स्टेशन से सीएसएमटी की ओर ब्रिज के पूर्व दिशा की तरफ मध्य रेलवे को जगह के कारण कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। इन अड़चनों को पूरा होने में अभी एक महीने का समय लगेगा। इसीलिए करी रोड के ब्रिज के काम में विलम्ब हो सकता है। 





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें