Advertisement

मुंबई में कुत्ता बिरयानी गैंग हुई सक्रीय?


मुंबई में कुत्ता बिरयानी गैंग हुई सक्रीय?
SHARES

क्या मुंबई में एक बार फिर से कुत्ता के मांस से बिरयानी पकाने वाली गैंग सक्रीय हो गई है? गोरेगांव में जो वाकया घटा उससे तो ऐसा प्रतीत होता है। गोरेगांव पश्चिम के जवाहर नगर में बुधवार रात करीब 9-10 बजे के आसपास कुछ लोगों की टीम आई। इनके पहने हुए टीशर्ट पर 'डॉग कैचर', 'बीएमसी' लिखा हुआ था और इनके पास जो गाड़ी थी उस पर बीएमसी लिखा हुआ था। इन्होने आते ही आवारा कुत्तों को पकड़ना शुरू कर दिया। जब एक स्थानीय समाजसेवक ने यह देखा तो उसे कुछ संदेह हुआ। उस समाजसेवक के द्वारा इन लोगों का पहचान पत्र माँगने पर गैंग वहां से फुर्र हो गया। और जब सामाजिक कार्यकर्ता ने अगली सुबह जब स्थानीय बीएमसी ऑफिस पर फोन करके उनसे इस बारे में पूछा गया तो अधिकारी ने ऐसे किसी भी कुत्ते पकड़ने वाली बीएमसी की टीम भेजने से इनकार किया।

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अनंत सूद ने बताया कि बुधवार रात करीब 9-10 के बीच तथाकथित कुछ बीएमसी के 7-8 कर्मचारी आए जो 'डॉग कैचर' और 'बीएमसी' लिखा हुआ नीले रंग की टीशर्ट पहने हुए थे। इन कर्मचारियों की उम्र 25 से 35 के बीच थी। इनके पास जो कुत्तों को पकड़ने की गाड़ी थी उसमे भी बीएमसी लिखा हुआ था। इन्होने आते ही आवारा कुत्तों को पकड़ना शुरू कर दिया।

अनंत सूद को बीएमसी कर्मचारियों को इस तरह से रात के समय कुत्ता पकड़ना संदेहजनक लगा। जब सूद ने इन कर्मचारियों से इनका पहचान पात्र मांगा तो सभी लोग वहां से भाग गए। सूद ने तत्काल 100 नंबर डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही जब अगले दिन स्थानीय बीएमसी अधिकारीयों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने किसी भी इस तरह की टीम को भेजने से इनकार कर  दिया।

इन सभी बातों से इस बात को बल मिलता है कि क्या मुंबई में एक बार फिर से कुत्तों के मांस से बिरयानी बनाने वाली गैंग घूम रही है? गौरतलब है कि छह महीने पहले मुंबई के बोरीवली में आवारा कुत्तों के मांस से बिरयानी बनाने की एक घटना वायरल हुई थी, कयास लगाए जा रहे है कि यह गैंग उसी से संबंधित हो सकते हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें