Advertisement

गणेशोत्सव - दूसरे दिन 26 हजार से अधिक मूर्तियों का विसर्जन

जिन प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया उनमें 232 सार्वजनिक, 28794 घरों की मूर्तियां शामिल हैं।

गणेशोत्सव - दूसरे दिन 26 हजार से अधिक मूर्तियों का विसर्जन
SHARES

मुंबई में गणेशोत्सव बड़े(GANPATI 2021) ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणपति के दूसरे दिन विसर्जन में झीलों और अन्य कृत्रिम जलाशयों में 26 हजार से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया। पुलिस के अनुसार इस दौरान किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है।  जिन प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया उनमें 232 सार्वजनिक, 28794 घरों की मूर्तियां शामिल हैं। 

16,500 मूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम झीलों में किया गया। इस बार मुंबई में के पंडालों में दर्शन की अनुमति नहीं है. यहां धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही जुलूस निकालने पर भी रोक लगाई गई है।  कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि और महामारी की तीसरी लहर के खतरे के मद्देनजर, बीएमसी ने सार्वजनिक गणपति पंडालों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है और नागरिकों से त्योहार सादगी से मनाने की अपील भी की है। BMC ने कहा कि  कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए श्रद्धालुओं को सार्वजनिक पंडालों में दर्शन करने से मना किया गया है। 

शनिवार को जारी आकड़े के मुताबिक  महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 लाख 94 हजार 254 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,096 हो गई. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 4154 नए मामले सामने आए थे और 44 मरीजों की मौत हुई थी।राज्य में 49,796 मरीजों का उपचार चल रहा है ।मुंबई में संक्रमण के 361 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई। वहीं पुणे शहर में 144 मामले सामने आए लेकिन किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।

यह भी पढ़े- अनाथ बच्चो को भी बीपीएल के तहत मिलेगा राशन कार्ड

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें