शिवाजी नगर- मालाड मढ के शिवाजी नगर में मामू गली में रहने वालों को कचरे से छुटकारा मिल गया है। पिछले कई महीनों से यहां पर भारी मात्रा में कचरा फैला था। जिसके चलते स्थानीय नागरिकों को कई समस्याओं को सामना करना पड़ रहा था। दत्तक योजना के अंतर्गत शामिल इस बस्ती की तरफ ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहा था। जिसे लेकर मढ़ 29 के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम कपूर ने आवाज उठाई थी। जिसके बाद यहां से कचरा उठाना शुरू किया गया।