Advertisement

देवनार में बकरियों को मिला बार कोड

देवनार में इस साल 1.24 लाख बकरियां और 2,700 भैंस को बेचने के लिए लाया गया है।

देवनार में बकरियों को मिला बार कोड
SHARES

देवनार में इस साल बकिरयों पर बारकोड की व्यवस्था की गई है।  पिछलें कई सालों से देवनार में हो रही बकरियों की चोरी को रोकने के लिए इस व्यवस्था की शुरुआत की गई है।  देवनार में इस साल 1.24 लाख बकरियां और 2,700 भैंस को बेचने के लिए लाया गया है। इन सभी बकरियों और भैसो पर बार कोड लगाया गया है।  

क्या है बारकोड के फायदे

दरअसल देवनार  में इस बार हर बकरी को एक अलग बारकोड दिया गया है। इन बारकोड से बकरियों की पहचान हो सकती है। इसके साथ बी बकरियों की संख्या का भी हिसाब रखा जा सकता है।  ये बारकोड बकरियों के चोरी होने के पर उनका पहचान भी बन सकता है और उन्हे बरामद करने में काफी मददगार भी साबित हो सकता है।  

कैसे करेगा काम

अगर कोई शख्स बकरियों को बाजार से खरिदता है तो प्रत्येक बकरी के साथ उसे  बार कोड वाली 50 पर्चियां दी जाती हैं। जब बकरियाँ बेची जाती हैं, तो बार कोड भी खरीदनेवाले को दे दिया जाता है।  जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है की कोई भी व्यक्ति बिना बारकोड के बाहर ना निकले।

यह भी पढ़े- गणेशोत्सव में स्कूल कॉलेज होंगे 5 दिन के लिए बंद

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें