Advertisement

कपड़ो पर बढ़ेगा GST, व्यापारियों ने जताया विरोध

व्यापारियों ने राज्य के वित्तमंत्री अजीत पवार से भी मुलाकात की

कपड़ो पर बढ़ेगा GST, व्यापारियों ने जताया विरोध
SHARES

जीएसटी काउंसिलने कपड़ो पर जीएसटी (GST) बढ़ाने का फैसला लिया है। जीएसटी काउंसिल ने कपड़ा और रेडीमेड गारमेंट्स पर जीएसटी बढ़ाकर 5 प्रतिशत से 12 करने का निर्णय लिया है। इसे 1 जनवरी से लागू करने जा रही है।कपड़ा व्यापारियों ने इस फैसले का विरोध किया है।  कपड़ा व्यापारी व संगठन के पदाधिकारी लगातार नेताओं से मिलकर अपना विरोध दर्ज करा रहे है। 

कपड़े पर जीएसटी नहीं बढ़ाई जाए- अजीत पवार

महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार ने कपड़े पर 12 प्रतिशत जीएसटी बढ़ाने का विरोध किया है। कपड़ा व्यापारियों की अलग-अलग संस्थाओं को राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने आश्वासन दिया है कि जीएसटी काउंसिल से मांग करेंगे कि कपड़े पर जीएसटी नहीं बढ़ाई जाए। 

कपड़ा कारोबारी की संस्था भारत मर्चेँट्स चेंबर के ट्रस्टी राजीव सिंगल का कहना है कि ऐसा लगता है कि सरकार ने फैसला कर ही लिया है कि देश के कपड़ा बाजार को चौपट करके ही मानेगी।

यह भी पढ़ेबीएमसी ने म्हाडा कॉलोनियों और सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए 191 करोड़ रुपये मंजूर किए

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें