Advertisement

जिम एंप्लॉयज ट्रेनर एंड ऑनर एसोसिएशन ने की जॉगिंग ट्रेक, व्यायाम स्थल खोलने की मांग

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक कड़क कर्फ्यू लगाया है

जिम एंप्लॉयज ट्रेनर एंड ऑनर एसोसिएशन  ने की जॉगिंग ट्रेक, व्यायाम स्थल खोलने की मांग
SHARES

उत्तर मुंबई सांसद गोपाल शेट्टी (Gopal shetty) ने हाल ही में 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhhav thackeray) जी को पत्र लिखकर स्वास्थ्य को लाभ देने वाले जॉगिंग ट्रेक, व्यायाम  (GYM) स्थल खुले रखने के लिए आग्रह किया था।  जिसके संदर्भ में जिम एंप्लॉयर्स ट्रेनर्स एंड ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ने गोपाल शेट्टी को विनती पत्र देते हुए सविस्तर अपनी व्यथा रखी है। 

पत्र में स्पष्ट लिखा है की जिम बंद कर आर्थिक स्थिति को दूभर स्थिति में न लाएं । इस पत्र में लिखा है की सभी जिम अर्थात व्यायाम शालाएं पूर्ण सावधानी के साथ चल रहे हैं । व्यक्तिगत दूरी, सेनिटाइज, के साथ सर्व नियमों का पालन किया जाता है । अत्यंत महत्वपूर्ण विषय व्यायामशाला के मालिकों और ट्रेनरो ने यह रखा है की लगभग सभी व्यायाम शाला में छह महीने साल भर की सदस्यता रहती है। अतः सभी के स्वस्थता का या फिटनेस का प्रमाण पत्र भी होता है । और स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद निर्देश दिए जाते हैं। अतः महा मारी में व्यायामशाला की उपयोगिता अवश्य सार्थक होती है। 


2020 में भी लॉक डाउन की मार झेलने के पश्चात पुनः दोबारा यह निर्णय न लिया जाए ।कोरोना की दूसरी पारी पर 4 अप्रैल को महाराष्ट्र सरकार, वनविभाग उसी प्रकार डिजास्टर मैनेजमेंट,  द्वारा लोकडाउन संबंधी नई नियमावली जाहिर की गई है।  इस नियमावली में जॉगिंग ट्रेक, पार्क, रिक्रिएशन क्लब, बगीचों, उद्यान को इस नियमावली में बंध करने की सूचना जारी की गई है। 

यह भी पढ़े- रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में मास्क न पहनने पर रेलवे लगायेगी जुर्माना

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें