Advertisement

भारी बारिश के कारण तीनों रेल सेवा बंद, हाई टाइड की चेतावनी !


भारी बारिश के कारण तीनों रेल सेवा बंद, हाई टाइड की चेतावनी !
SHARES

मुंबई में रविवार से हो रही लगातार बारिश ने अब तक के सारे रिकॉर्स तोड़ दिए है। तो वही अब इसाक असर रेलवे पर भी पड़ने लगा है। जहां एक तरफ बांद्रा में प्वाईंट फेल होने के कारण पश्चिम रेलवे की गाडियां 25 से 30 मिनट की देरी से चल रही है तो वही हार्बर लाइन की गाड़ियों को पूरी तरह से अगले आदेश के लिए बंद कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे की गाड़ियों को भी अंधेरी तक ही चलाया जा रहा है।  अंधेरी के बाद किसी भी गाड़ी को आगे नही चलाया जा रहा है। 






मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह 8:30 बजे से आज 8:30 बजे तक कोलाबा में 151 मिलीमीटर और सांताक्रूज में 88.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। बीएमसी की ओर पंपो के जरिए शहर में पानी निकालने का कार्य किया जा रहा है।




मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार शाम 4.35 में हाई टाइड की आशंका है, तो वही शहर के कई हिस्सो में पूरी तरह से विजिब्लीटी जीरो हो गई है। बांद्रा वर्ली सी लिंक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।




डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।         

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें