Advertisement

कार्रवाई से नाराज वसई के वेंडर्स ने सड़कों पर फेंकी सब्जियां

वसई के एक सब्जी मार्केट में भारी भीड़ एकत्र हो गई, जिस पर कार्रवाई की गई और भीड़ को हटाया गया। पर इस दौरान हॉकर्स का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सब्जियां सड़कों पर फेक दीं।

कार्रवाई से नाराज वसई के वेंडर्स ने सड़कों पर फेंकी सब्जियां
SHARES

वसई के एक सब्जी मार्केट में भारी भीड़ एकत्र हो गई, जिस पर कार्रवाई की गई और भीड़ को हटाया गया। पर इस दौरान हॉकर्स का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सब्जियां सड़कों पर फेक दीं। 

गुरुवार को वसई के दीनदयाल म्युंसिपल बाजार में करीब 12 बजे सिविक अधिकारियों ने हॉकर्स पर कार्रवाई की, क्योंकि उन्होंने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए न तो मास्क पहने थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कर रहे थे। वही हाल वहां पर मौजूद भीड़ का भी था। अधिकारियों ने कई लोगों की सब्जी भी सील कर ली, तो वहीं कई सब्जीवालों का गुस्सा भी फूट पड़ा और उन्होंने सब्जियां सड़क पर फेंक दीं। इसके बाद अधिकारियों ने इस मार्केट को बंद करा दिया।

सिविक अधिकारियों का कहना है कि, वेंडर, दीनदयाल मार्केट में अवैध तरीके से सब्जी के ठेले लगाए हुए थे। उनमें से ज्यादातर लोगों ने न तो मास्क पहने थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। इन वेंडर्स ने सड़कों पर सब्जी भी फेंकी है इनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया जाए। 

 इसी तरह की घटना 29 मार्च को अंबाडी रोड में भी हुई थी। सिविक अधिकारियों ने अवैध तरीके से सब्जी बेंच रहे वेंडर्स पर कार्रवाई की थी,  जिसके चलते उन्होंने भी सड़कों पर सब्जियां फेक दी थी। 

वसई-विरार में अभी तक पूर्ण लॉकडाउन जारी नहीं हुआ है। बुधवार तक यहां पर कोरोना केसेस की संख्या 5699 थी और 130 लोगों की मौत हो चुकी है।  

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें