Advertisement

कभी भी हो सकता है हादसा ।


कभी भी हो सकता है हादसा ।
SHARES

चेंबूर – ईस्टर्न फ्री-वे पर छोटी गाडीयों के लिए बनाए गए पुल पर बड़े वाहनों के आवागमन से बड़ा खतरा पैदा हो गया है। एम.एम.आर.डी.ए ने इस्टर्न फ्री-वे के नागाबाबा नगर, राहुल नगर, अशोक नगर, कस्तुरबा नगर, सह्याद्री नगर में रहने वाले लोगों के लिए यह पूल बनाया था । इस पूल पर सिर्फ हल्के वाहनों को ही आने - जाने की इजाजात थी लेकिन अब इस पूल पर भारी भरकम वाहनों ने भी आना जाना शुरु कर दिया है । भारी वाहनों के आने जाने से इस पूल पर कभी भी हादसा होने का डर लगा रहता है । डिझर्वा बिल्डर द्वारा बैरिकेट तोड़ने से यहां पर बड़े वाहनों की भरमार हो गई है। जिससे अगर पुल गिरता है तो ईस्टर्न फ्री-वे पर बड़ी दुर्घटना की संभावना है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि ना तो इस पर एमएमआरडीए और ना ही पुलिस किसी तरह की कार्रवाई कर रही है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें