Advertisement

मुंबई में फिर शुरू हुयी मुसलाधार बारिश


मुंबई में फिर शुरू हुयी मुसलाधार बारिश
SHARES

पिछले तीन दिनों से मौसम विभाग ने मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रो में भारी बारिश होने की आशंका जताई थी। यही नहीं पिछले कुछ दिनों से मुंबईकरों को भीषण गर्मी और कड़ी धुप का भी सामना करना पड़ रहा था जिससे लोगों में काफी बेचैनी भी थी। आखिरकार मंगलवार को दोपहर तक मुंबई के ऊपर काले बादल घिर आये और जोरदार बारिश होने लगी। मौसम विभाग ने यह बारिश छह घंटे तक होने का अनुमान लगाया है।

मंगलवार को भारी बारिश से लोगों को गर्मी और धुप से निजात मिली। यह बारिश मुंबई के अनेक स्थानों जैसे वर्ली, दादर, बांद्रा, सांताक्रूज, जोगेश्वरी सहित ठाणे और कल्याण में भी भारी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए किसी को बिना काम से घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया है।


रेलवे सेवा प्रभावित

इस बारिश से हार्बर रेलवे सेवा भी प्रभावित हुयी। दोपहर दो बजे से शुरू हुयी इस बारिश ने कुछ ही मिनटों में हार्बर रेल सेवा को रोक दिया। हार्बर की लाइन पर सीएसटी से अँधेरी आने वाली ट्रेन को सांताक्रूज और विलेपार्ले के बीच कुछ तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा। जबकि मध्य रेलवे की ट्रेन सेवा भी 10 से 15 मिनट की देरी से चली।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें