Advertisement

दस महीने बाद ठीक हुई महापौर की गाड़ी, पौने चार लाख रुपया आया बिल


दस महीने बाद ठीक हुई महापौर की गाड़ी, पौने चार लाख रुपया आया बिल
SHARES

पिछले साल 29 अगस्त को मुंबई में भीषण बारिश हुई थी। इस बारिश में हुए जलजमाव से ट्रेन की पटरियां भी डूब गयीं थीं जिससे लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुई थीं। यही नहीं इस बारिश के कारण एक दिलचस्प बात भी सामने आयी कि मुंबई के महापौर को साढ़े 4 लाख रूपये की चपत भी लगी थी। दरअसल इस बारिश में महापौर की गाड़ी फंस गयी थी जिससे वह खराब हो गई और उसे बनाने में 4:50 लाख रूपये का खर्च आया।


कैसे खराब हुई गाड़ी?

आपको बता दें कि महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर को बीएमसी की तरफ से महिंद्रा XUV 500 कार मिली है। 29 अगस्त यानि जिस दिन जोरदार बारिश हो रही थी उस दिन महापौर बारिश में शहर का जायजा लेने के लिए बाहर निकले थे। उसी बारिश में इनकी भी गाड़ी पानी में फंस गयी थी।

10 महीने बाद पौने 4 लाख का बिल  

पानी में डूबने के कारण गाड़ी में लगा जी थ्री मोटर खराब हो गया था जो केवल महिंद्रा के अधिकृत सर्विस सेंटर में ही बन पाता। इन्होने अपनी कार महिंद्रा के एक अधिकृत सर्विस सेंटर को भेज दी। 29 अगस्त के दिन गाड़ी ख़राब हुई थी जिसे महिंद्रा ने 6 जुलाई 2018 को बना कर दिया। साथ ही बीएमसी के नाम पर 3 लाख 71 हजार 902 लाख रूपये का बिल भी भेज दिया।

उठ रहे सवाल?

अब इसे लेकर बीएमसी में सवाल उठ रहे हैं, लोगों का कहना है कि गाड़ी की कुल कीमत ही 12 से 13 लाख रूपये होती है उसके लिए इतना बिल? दूसरी बात गाड़ी बन कर आने में 10 महीने लग गए और ऊपर से पौने चार लाख रूपये का बिल? दबे जुबान लोगों का कहना है कि गाड़ी फ्री सर्विस पीरियड में थी जिसके समाप्त होने का इंतजार किया जा रहा था इसीलिए गाड़ी को बन कर आने में इतना समय लग गया? साथ ही सवाल यह भी उठता है कि जब बीएमसी में कार्यरत वाहनों को ठीक करने के लिए बीएमसी के पास खुद का गैरेज है तो इस गाड़ी को ठीक करने के लिए किसी बाहर के गैरेज में देना कहां तक उचित था?

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें