Advertisement

फुटपाथ को मिलेगा हेरिटेज लुक


फुटपाथ को मिलेगा हेरिटेज लुक
SHARES

चर्चगेट- बीएमसी ने कोलाबा, चर्चगेट, सीएसटी की सड़कों के किनारे स्थित आम नागरिकों को चलने वाले फुटपाथ को हेरिटेज लुक देने का निर्णय लिया है। इस प्रोजेक्ट में दिव्यांगो का भी खास ध्यान रखा जाएगा। नौरोजी मार्ग, हुतात्मा चौक से सेंट थॉमस कॅथेड्रल, 'एशियाटिक सोसायटी' और चर्चगेट स्टेशन के पास के फुटपाथ इसमें शामिल है। इसके तहत, बीएमसी मुख्यालय के पास के फुटपाथ के फर्श को हेरिटेज अनुसार व्यवस्थित किया जाएगा। सरकार के निर्देशानुसार, एशियाटिक सोसायटी और हॉर्निमन सर्कल के पास के फुटपाथ पर कोबोल स्टोन बैठाया जाएगा। साथ ही इन फुटपाथ के दोनों सिरों पर रैंप बनाया जाएगा। जिससे दिव्यांग भी अपनी व्हील चेयर के सहारे इस पर चढ़ सकें। सीएसटी से अंजुमन-ए-इस्माल की ओर आने वाले फुट ओवर ब्रिज पर भी हेरिटेज के अनुसार रंग और टाइल्स लगाई जाएगी। ए वॉर्ड के वॉर्ड ऑफिसर किरण दिघावकर ने कहा कि इन सभी काम जल्द शुरू कर दिए जाएंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें