Advertisement

Live update - यहां जाने क्या हुआ दिनभर ।

मुंबई सहित राज्य भर में आज अलग अलग दलित संगठनो की ओर से महाराष्ट्र बंद का आवाहन किया गया है। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मुंबई में कई सेवाओं को बंद रखने का फैसला किया है

Live update -  यहां जाने क्या हुआ दिनभर ।
SHARES

06.26pm - बंद के दौरान मुंबई में विभिन्न स्थानों पर 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।

5:41pm - सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हिंसा जांच के दिए आदेश, ली जायेगी सीसीटीवी की सहायता  

05.10 pm - मेट्रो रेल सेवा पुनः बहाल, मेट्रो ने ट्वीट कर दी जानकारी   


05.07pm- शहर की सभी सड़को पर यातायात सामान्य

05.01pm- पांच घंटे के बाद घाटकोपर - एयरपोर्ट मेट्रो सेवा शुरु

04.54pm- इस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर अभी भी लगा है जाम

04.13pm- दलित संगठनों से महाराष्ट्र बंद आंदोलन वापस लिया।

4:00pm -  मुंबई लाइव के प्रतिनिधियों ने विभिन्न स्थानों से फोटो के जरिये आंदोलन के कई रंग सामने लाने की कोशिश की 




3:45pm - परेल में प्रदर्शन करते आंदोलनकारी

">


03.15 - एक रंग यह भी, आंदोलन के बीच क्रिकेट का लुत्फ़

 


03.12 दिल्ली-अहमदाबाद की ओर से आनेवाली गाड़ियां 93016 अप पालघर, 93018 बोरीवली और 22956 वांगणी ,पालघर में फंसी हुई है। 

03.08pm- मुलुंड में प्रदर्शनकारियों में विरोझध के बीच एंबूलेंस को जाने ले लिए जगह दी।


03.00pm- रमाबाई नगर की ताजा तस्वीरें 

02.50pm- चेंबूर में रिक्शा में तोड़फोड़

02.47pm- गोरेगांव फिल्मसिटी में फिल्मों की शुटींग रुकी

02: 40 - विक्रोली में बेस्ट की बसों में तोड़फोड़ 




02: 38 - प्रदर्शनकारियों का गोरेगांव रेलवे स्टेशन पर अभी भी प्रदर्शन जारी

Protestors have stopped a train on Up local line (towards Churchgate) at Goregaon from about 13.40 hrs. All efforts are being made to evacuate them from the tracks.@drmbct @rpfwrbct

— Western Railway (@WesternRly) January 3, 2018 ">


02.35pm - ईस्टर्न और वेस्टर्न हाईवे जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गयी 

#MaharashtraBandh | #MumbaiBandh
No vehicles are allowed to move for around 3-4 km in Ghatkopar's Pant Nagar. Passengers have to walk 2-3 km to the station@RidlrMUM @mumbaitraffic @smart_mumbaikar @iamamumbaikar @hashmumbai

— Mumbai Live (@MumbaiLiveNews) January 3, 2018 ">



02.32pm- भिमा कोरेगांव हिंसा के अपराधियों को दंडित करने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली में महाराष्ट्र सदन के बाहर प्रदर्शन किया।

02.28pm- 1 बजे तक बेस्ट की 40 बसों में तोड़फोड़, 4 बस ड्राइवर जख्मी

02.27pm- कांजूरमार्ग स्टेशन पर तोड़फोड़

02.14- डोबिवली में टिकट स्टेशन पर की गई तोड़फोड़

02.13pm- एहतियातन तौर पर मरोल मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया



02.05pm- हाजी अली से डायवर्ट किया गया ट्रैफिक


02.00pm- तीन बजे होनेवाली परीक्षा के लिए मुंबई विश्वविद्यालय ने जारी की नई सुचना


01.50pm- मुंबई में ईस्टर्न फ्री-वे का ट्रैफिक बंद समर्थकों ने ठप किया, पंजरापोल में प्रदर्शन अभी भी जारी।

01:35 - गोरेगांव के ओबेरॉय मॉल के सामने रास्ता रोकते आंदोलनकारी, भरी मात्रा में पुलिस बल तैनात 

">


01.25pm - चेंबूर में दिखा बंद का असर , सुकेश बोराले की रिपोर्ट

01.24pm-जेट एयरवेज ने चेंज और कैंसलेशन चार्जेस रद्द किये


01.17pm- कांदिवली के ठाकूर विलेज में अभी भी लगा है जाम

01.15pm- दहिसर में भी आक्रामक हुआ विरोध प्रदर्शन

01.10pm- 12.57 बजे चर्चेगट के लिए विरार से रवाना हुई ट्रेन, धीरे धारे हालात हो रहे सामान्य

01.09pm- मिठीबाई कॉलेज ने अपने प्रिलियम परीक्षाएं पोस्टपोंड कर दी, आज की परीक्षा 14 जनवरी को

01.08pm- पवई में बस में तोड़फोड़ की गई

01.03pm- घाटकोपर के आरसीटी मॉल के पास तनाव

01.01pm- कांजूरमार्ग में भी रेल रोकने की कोशिश


12.56pm- डोबीवली में रेल रोको आदोलन, मुंबई लाइव टीम रुपाली शिंदे की रिपोर्ट

12.48pm- पुलिस ने  प्रदर्शनकारियों को देखते हुए अगले कुछ घंटों के लिए वर्ली नाका को लोगों के लिए बंद कर दिया है।

12.45pm- दादर स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने पटरी पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किय़ा। प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 पर जमें प्रदर्शनकारी

12.44pm- ठाणे में प्रदर्शनकारियों ने बस में आग लगाई

12.40pm - भीम कोरेगांव हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के जज की नियुक्ति की जानी चाहिए। प्रधान मंत्री को भी एक बयान देना चाहिए, ऐसे मुद्दों पर वह 'मौनी बाबा'  बने है - लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे

12.37pm- भीमा कोरंगांव हादसे को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कांग्रेस और बीजेपी के बीच हंगामा

12.34pm- विरारा में भी प्रदर्शकारियों ने जकमर किया विरोध प्रदर्शन ,मुंबई लाइव टीम के  मनदीप जैन की रिपोर्ट

12.33pm- मुंबई में एलबीएस पर बंद समर्थकों ने ट्रैफिक रोका

12.19pm-  विरोध के मद्देनजर दिल्ली में महाराष्ट्र सदन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

12.07pm- महाराष्ट्र बंद का ऐलान करनेवाले भारीप अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने मुंबई लाइव से बात करते हुए कहा की जिन आरोपियों को नाम उन्होने दिये है उनपर जल्द से जल्द कार्रवाई हो । 

12.04pm- मध्य रेलवे की सेवा बाधित 

12.03pm - कांदिवली के महावीर नगर में भी प्रदर्शनकारियों ने दुकानें बंद कराई

11.57am- मुंबई में एनएम जोशी मार्ग की दुकानों को प्रदर्शनकारियों ने बंद करवाया

11.50am- अंधेरी के इंन्फिनीटी मॉल के सामने विरोध प्रदर्शन

11.49am- घाटकोपर रेलवे स्टेशन पर रेल रोको 

11.45am- वकोला, सांताक्रूज़ में जोरदार विरोध प्रदर्शन

11.41am- रिपब्लिकन सेना के आनंद राज आंबेडकर ने मुंबई लाइव से बात करते हुए कहा की भीमा कोरेगांव में दलितों पर हिंसा अभी भी शुरु है , आरोपियों को जल्द जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हे सजा मिलनी चाहिए।

11.39am- दहिसर ईस्ट में कई इलाको में तोड़फोड़

11.37am- दहिसर चेकनाके पर लगा लंबा जाम

11.36am- घाटकोपर से एयरपोर्ट तक की सेवा पूरी तरह बंद 

11.34am- घाटकोपर के रमाबाई आंबेडकर नगर में विरोध प्रदर्शन के दौरान लगा जाम, मुंबई लाइव टीम के सुकेश बोराले की रिपोर्ट

11.33am- असल्फा मेट्रो सेवा प्रभावित

11.28am- वर्ली से मुंबई लाइव टीम की संचिता थोसार की रिपोर्ट


11.26am- मुंबई विश्वविद्याल की परीक्षाओं के लिए एक घंटे का टाईम एक्स्ट्रा, 11 बजे की परीक्षा में 12 और 3 बजे की परीक्षा मेें  4 बजे तक पहूंच सकते है , छात्रों को तीन घंटे का पूरा समय दिया जाएगा।

11.22am- बांद्रा कलानगर जंक्शन से मुंबई लाइव टीम की अपूर्वा की सीधी रिपोर्ट

11.20am - प्रदर्शनकारियों ने घाटकोपर में इस्टर्न एक्सप्रेसवे पर जाम लगाया

11.19am- कांदिवली स्टेशन पर भी रेल रोकों आंदोलन 

11.16am- बोरीवली वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर लगा जाम 

11.15am- बांद्रा के कलानगर जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन के दौरान लगा जाम, कलानगर जंक्शन पूरी तरह बंद 


11.14am- जेवीएलआर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान गाड़ियों के साथ तोड़फोड़, जेवीएलआर पर लगा भारी जाम

11.12am- मुंबई में आज एसी लोकल की सेवा बंद 

11.11am- पवई में आईआईटी, बॉम्बे के पास भारी जाम

11.08am- विरोध प्रदर्शन में अब तक 13 बेस्ट बसों में तोड़फोड़ की गई

11.07am- महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परीषद की शासकीय कम्प्युटर टाईपिंग की परीक्षा रद्द, अब 7 जनवरी को होगी परीक्षा

11.02am- बांद्रा के कलानगर जंक्शन पर आंदोलनकारियों ने सड़क पर बैठकर किया विरोध 


11.02am- तुंगा होटल से एमआईडीसी तक लंबा जाम, विरोध प्रदर्शन के कारण लगा जाम

10.58am- बांद्रा में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पूरी तरह से जाम

10.59am- वडाला बरकत अली रोड को बंद किया गया

10.54am-  घाटकोपर में बेस्ट बस में तोड़फोड़

10.54am- मुलुंड में रिक्शा सेवाएं बंद

10.45am - आकुर्ली ब्रीज(कांदिलवी) , संतोष नगर( मालाड) , कामराज नगर(विक्रोली), खेरवाड़ी जंक्शन (बीकेसी), एमआईडीसी(अंधेरी), कुंभारवाडा जंक्शन(माहीम) , वर्ली नाका में  भीड़ ने शुरु किया आंदोलन  , ट्रैफिक पर पड़ा असर

10.43am- नालासोपारा में लोग रेलवे ट्रेक पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है



10.35am- गोरेगांव स्टेशन से मुंबई लाइव टीम की मानसी बेंडगे ने लिया ताजा स्थिती का जायजा


10.33am- विरार से बोरिवली की सारी ट्रेने देरी से , नालासोपारा और विरार में आंदोलन के कारण पश्चिन रेलवे की गाड़ियां देरी से 

10.32am- बांद्रा में दिखा बंद का मिला जुला असर, ताजा तस्वीरें

10.21am- बेस्ट की 2964 बस सेवाओं मे से 2645 बेस्ट बसें सड़क पर

10.19am- पश्चिम रेलवे 15 से 20 मिनट देरी से 

10.17am- विरार की ओर आने जानेवाली लोकल रेलवे सेवा प्रभावित, अगले अनाउंसमेंट तक विरार में रेल सेवा बंद

10.16am- कल्याण अंबरनाथ में रिक्शा सेवा बंद

10.13am- सुबह 10 बजे अंधेरी स्टेशन का नजारा


10.11am- सुबह 10 बजे विरार स्टेशन का हाल , स्थिती अभी सामान्य




10.09am- कांदिवली के हनुमान नगर का सीधा हाल

10.03am- सेंट्रल रेलवे की सारे रेलवे सामान्य , ट्रेन 5 से 10 मिनट की देरी से

10.01am- कांदिवली- आकुर्ली, दिंडोशी- हनुमान नगर, चांदिवली-संघर्ष नगर, खैरानी रोड-साकीनाका ,सहार कार्गो,मुलुंड चेकनाका, जिजामाता नगर तक बेस्ट बस की सेवाएं बंद 

9.57am- गोवंडी, मानखुर्द , मुलुंड, कुर्ला , घाटकोपर, विक्रोली, कांजूरमार्ग, कांदिवली पूर्व, मालाड पूर्व, दहिसर पूर्व में कई स्कूलों को बंद किया गया । 

9.51- अंधेरी के हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल ने किया छुट्टी का ऐलान, शिक्षकों को भी आधे दिन की छुट्टी दी गई।

9.47am- गृह मंत्री राजनाथ सिंह महाराष्ट्र बंद पर संसद में बयान देंगे  

9.43am- मुंबई पुलिस ने लोगों को अफवाहों पर भरोसा ना करने को कहा


9.28am- पालघर के पाच मार्ग पर रास्ता रोको आंदोलन

9.27am- विरार स्टेशन पर रेल रोकों आंदोलन की वजह से पश्चिम रेलवे कुछ देरी से 

9.26am-गोरेगांव स्टेशन पर भी रेल रोको आंदोलन 

9.15am-राज्य सरकार की ओर से किसी भी  सरकारी कार्यालय में छुटटी की घोषणा नही, सभी सरकारी कार्यालय शुरू

9.08am- घाटकोपर में भारी सुरक्षाबल तैनात, चेंबूर में भी कड़ी सुरक्षा

9.07am-  विरार स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन

8.50am- मुंबई में सारी रेल सेवाएं सामान्य

8.44am- गोरेगांव ईस्ट गोकुलधाम में रास्ता रोको आंदोलन, पुलिस मौके पर मौजू

8.30am- ठाणे में रेल रोको आंदोलन, स्थिति फिलहाल काबू में, रेल सेवा सामान्य


8.27am- चेम्बूर में निजी स्कूल बस में तोड़फोड़, सुबह 6 बजे हुई तोड़फोड़


8.18am-औरंगाबाद में आज सभी स्कूल बंद।


8.16am-  मुंबई के पूर्वी उपनगरों में रैपिड एक्शन फ़ोर्स की टीमों को तैनात किया गया।

7.50am- ट्रेन और बेस्ट बस सेवाएं फिलहाल सामान्य

7.47am-सीएम ने लोगों से शांति की अपील की।


7.42am- सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई निजी स्कूल आज बंद।



मुंबई सहित राज्य भर में आज अलग अलग दलित संगठनो की ओर से महाराष्ट्र बंद का आवाहन किया गया है। पुणे में हुए जातीय हिंसा के खिलाफ दलित संगठनों ने इस बंद को बुलाया है। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मुंबई के डब्बेवालों ने बुधवार को अपनी सेवा बंद रखने का फैसला किया है. बुधवार के बंद से संबंधित जानकारियां-

1. मुंबई में स्कूल बस एसोसिएशन ने भी स्कूल बस ना चलाने का फैसला लिया है।

2. राज्य सरकार की ओर से स्कूलों में किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक छुट्टी की घोषणा नही की गई है तो वही मुंबई विश्वविद्यालय ने भी अभी तक किसी छुटटी का एलान नही किया है। हालांकि सुरक्षा को देखते हुए शहर के कुछ निजी स्कूलों ने बुधवार को छूट्टी रखी है।

3. मुंबई विश्वविद्यालय की सारी परीक्षाएं अपने समय पर ली जाएगी।

4. इसके साथ ही लोकल रेल, बेस्ट बस और अन्य सेवाएं भी सामान्य रूप से शुरू रहेंगी।

5. डब्बेवालों ने बुधवार को अपनी सेवा बंद रखने का फैसला किया है।

6. शेयर बाजार रोज़ की तरह खुले रहेंगे।

7. मंत्रालय चालू रहेगा।

8. किसी भी सरकारी कार्यालय में छुट्टी घोषित नही की गई है, सारे सरकारी कार्यालय बुधवार को शुरू रहेंगे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें