Advertisement

आईएनएस 'तारासा' करेगी दुश्मनों का नाश, नौसेना में हुआ शामिल


आईएनएस 'तारासा' करेगी दुश्मनों का नाश, नौसेना में हुआ शामिल
SHARES

'तेज तीव्र निर्भय' जथा नामे तथा गुणे, के साथ आईएनएस 'तारासा' को मंगलवार को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया। आईएनएस तारासा एक निगरानी युद्ध पोत है आधुनिक तकनीक से लैस 'तारासा' की तैनाती से अब पश्चिमी तटों की निगरानी और सुरक्षा और भी पुख्ता हो जाएगी। मुंबई में 26/11 के हमले के बाद इस तरह के पोत की काफी जरुरत महसूस की जा रही थी।

INS तारासा को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एण्ड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) ने बनाया है। जल्द ही इसे पश्चिमी तटों पर निगरानी और सुरक्षा के लिए रवाना कर दिया जाएगा। यह पोत अधिकतम 35 नॉट प्रति घंटे अर्थात 64.82 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाई जा सकती है। यह निगरानी जहाज एक यात्रा में करीब 4000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। जहाज पर स्वदेशी CRN 91 गन है जो करीब 5 किलोमीटर तक अचूक निशाना लगा सकता है। इस निगरानी युद्धपोत पर महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के समुद्री तटों की सुरक्षा और निगरानी की जिम्मेदारी होगी। 315 टन भारी इस युद्धपोत की लंबाई 48 मीटर है, इसके साथ ही ये 7.5 मीटर चौड़ा और 4 मीटर गहरा है।

तारासा में 30 MM के गन, मीडियम और हैवी मशीन गन भी लगे हैं, साथ ही इस पर 1000 किलोग्राम का गोला बारूद जमाकर रखा जा सकता है जो दुश्मनों को धुल चटाने के लिए काफी है। पोत में लगी सीआरएन गन दुश्मनों पर लगभग 5 किलोमीटर की रेंज तक अचूक निशाना साध सकती है। यह गन मैन्युअली और रिमोट दोनों से ऑपरेट की जा सकती है।

इसके अलावा इसमें 11000 हॉर्स पावर का शक्तिशाली इंजन लगा हुआ है। पोत में लगे 3 शक्तिशाली वाटरजेट इसे 35 नॉट्स मतलब लगभग 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देते है। यह पोत इसी गति से लगभग 2000 नॉटिकल माइल्स तक चल सकती है।



डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें