Advertisement

सावरा का जिला अभी तक नहीं 'संवरा'


सावरा का जिला अभी तक नहीं 'संवरा'
SHARES

पालघर - पालघर को जिला बने ढाई वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी अभी तक सरकारी आस्थापना पद कार्यप्रणाली को लेकर सक्षम नहीं हो पाया हैै। यहां पर बहुत से तालुका अधिकारी वर्ग प्रभारी पद पर कार्य कर रहे हैं। जिससे यहां की जनता के कार्य अटके पड़े हैं। सरकारी निष्क्रियता का यह बुरा हाल है आदिवासी बाहुल्य पालघर जिले में, जहां के पालकमंत्री विष्णु सावरा हैं। यहां पर राजस्व व ग्रामविकास विभाग में एक अधिकारी का प्रभार दूसरे तालुका का अधिकारी संभाल रहा है।
वाडा के तहसीलदार दिनेश कु-हाडे जव्हार प्रभारी पद और वाडा पंचायत समिति गटविकास अधिकारी का पदभार तलासरी के राहुल धूम संभाल रहे हैं। यही हाल पालघर जिले के वाडा,विक्रमगड,जव्हार तालुका के राजस्व व ग्रामविकास विभाग के अधिकारियों का है जो दूसरे तालुके का प्रभारीपद संभाल रहे हैं। जिसके चलते उस तालुके की जनता के कार्य रुके पड़े हैं, क्योंकि जब अधिकारी अपने यहां काम निपटाने के बजाय दूसरे तालुके की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं तो फिर उसके तालुके का कार्य कैसे निपटे? जिसके चलते यहां के पालकमंत्री विष्णु सावरा ने अपने विरोधियों को बोलने का मौका दे दिया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें