Advertisement

टीबी मरीजों को मांसाहारी भोजन नहीं देने पर घिरी इस्कॉन


टीबी मरीजों को मांसाहारी भोजन नहीं देने पर घिरी इस्कॉन
SHARES


मुंबई में शाकाहारी और मांसाहारी खाने को लेकर भले हो कुछ राजनीतिक पार्टियां राजनीति करती हो लेकिन अब खाने पीने का यह विवाद सायन में स्थित टीबी अस्पताल में भी उठ खड़ा हुआ है। सायन के टीबी अस्पताल में खाना उपलब्ध कराने का जिम्मा जिस कंपनी ने लिया है उसके द्वारा मांसाहारी खाना मरीजों को नहीं देने की बात सामने आयी है जबकि कम्पनी ने समझौते में यह मंजूर किया था कि वह मरीजों को अंडा सहित चिकन और मटन भी खाने को देगी।


मेन्यू हुआ महंगा
आपको बता दें कि इस अस्पताल में मरीजों को खाना उपलब्ध कराने का जिम्मा इस्कॉन संस्था ने लिया है। इस्कान को यह ठेका पिछले साल दिया गया था। लेकिन उस समय जो खाना संस्था की तरफ से 110 रूपये में दिया जा रहा था वही खाना इस बार इस संस्था ने 118 रूपये में देने का निर्णय लिया है। इस कम्पनी के मेन्यू में 4 चपाती, एक बड़ा कटोरा चावल, 2 कटोरी दाल, एक कटोरी सब्जी, 1 कटोरी सलाद 1 कटोरी दही और नींबू के एक टुकड़ा शामिल है।

दोनों समय शाकाहारी भोजन 
कंपनी ने अपने मेन्यू में मात्र शाकाहारी खानों का ही जिक्र किया है उसमें मांसाहारी खाना शामिल नहीं किया है। अब इसी को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। बताया जाता है कि इस संस्था द्वारा मरीजों को मांसाहारी भोजन देने की मंजूरी के बाद भी यह केवल शाकाहारी भोजन दे रही है।

प्रस्ताव होगा रिजेक्ट?
इसी बीच संस्था द्वारा 118 रूपये में खाना देने का प्रस्ताव बीएमसी की स्टैंडिंग कमिटी में भेजा गया है जिसे कमिटी रिजेक्ट भी कर सकती है लेकिन समिति इस पर क्या निर्णय लेती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें