Advertisement

राजेंद्र भोजने को मिलेगा शहीद का दर्जा ?


राजेंद्र भोजने को मिलेगा शहीद का दर्जा ?
SHARES

मुंबई - महालक्ष्मी में एक पक्षी को बचाने के चक्कर में हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से मरने वाले फायर ब्रिगेड के जवान राजेन्द्र भोजने को मनपा की तरफ से श्रद्धांजलि दी गयी, लेकिन इस दौरान ना तो उन्हें शहीद का दर्जा और नाही आर्थिक सहायता दिये जाने की बात कही गई।
बता दें कि करीब 20 दिन पहले फायर ब्रिगेड के तीन जवान तार में फंसे एक पक्षी को बचाने के लिए महालक्ष्मी गये थे जिनमें राजेन्द्र भोजने भी थे। पक्षी को तो बचा लिया गया लेकिन इस दौरान तीनों बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गये। तीनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उपचार के दौरान राजेन्द्र की मौत हो गयी। कुछ दिन पहले प्रबोधन ठाकरे तैलचित्र कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राजेन्द्र को शहीद घोषित करने की बात कही थी और उद्धव ठाकरे ने आर्थिक सहायता की भी घोषणा की। अब यह प्रस्ताव मेयर स्नेहल आम्बेकर के पास है, लेकिन शहीद घोषित और आर्थिक सहायता की बात ना तो मेयर की तरफ से उठी और ना ही विरोधी पक्ष की तरफ से। इसके पहले आग दुर्घटना में अपने कर्तव्य निभाते हुए सुनील नेसरीकर, सुधीर अमीन सहायक अधिकारी और अन्य जवानों की मौत के बाद इन्हें शहीद का दर्जा दिया जा चुका है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें