Advertisement

बेंजामिन नेतन्याहू का मुंबई दौरा बेहद व्यस्त, चाबड़ सेंटर में देेंगे श्रद्धांजली ।

नेतन्याहू चाबड़ा हाउस में जाकर 26/11 आतंकी हमले में अपने माता पिता को खो चुके बेबी मोशे से भी मुलाकात करेंगे

बेंजामिन नेतन्याहू का मुंबई दौरा बेहद व्यस्त, चाबड़ सेंटर में देेंगे श्रद्धांजली ।
SHARES

गुरुवार को इजराइल के प्रधानमंत्री  बेंजामिन नेतन्याहू गुरुवार को मुंबई पहुंचनेवाले है।   मुंबई के यहूदी समुदाय से वो मुलाकात करेंगे और इसके साथ ही वो 26/11 के आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजली देने के लिए  चाबड़ सेंटर भी जाएंगे।  मुंबई के यहूदी समुदाय ने कहा है कि वह इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मुंबई दौरे पर 'शालोम' नामक पत्रिका की शुरूआत करेंगे।


मुंबई पहुंचा बेबी मोशे ।


मुंबई में नेतन्याहू यहूदी समुदाय और भारतीय व्यापारी समुदाय के कुछ लोगों से मुलाकात करेंगे। वह वहां 'शालोम बॉलिवुड' समारोह में भी शिरकत करेंगे।   नेतन्याहू से महिंद्रा एंड महिंद्रा, पिरामल समूह, गोदरेज समूह और आईसीआसीआई के चेयरमैन के भई मिलने की संभावना है।  मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की ओर से नेतन्याहू और उनके प्रतिनिधी मंडल के लिए भोजन का भी आयोजन किया जाएगा।  



मंत्रालय के अधिकारियों के लिए अब विदेश जाने पर रोक नहीं


नेतन्याहू , ताज होटल में यहूदी समुदाय के 20 से 25 लोगों से भी मुलाकात करेंगे और इसके साथ ही वह चाबड़ा हाउस में जाकर 26/11 आतंकी हमले में अपने माता पिता को खो चुके बेबी मोशे से भी मुलाकात करेंगे

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें