Advertisement

जाखादेवी हॉस्पिटल कम्पाउंड को मल्टी स्पेशलिटी क्लिनिक का इंतजार


जाखादेवी हॉस्पिटल कम्पाउंड को मल्टी स्पेशलिटी क्लिनिक का इंतजार
SHARES

दादर - दादर के गोखले रोड पर महापालिका स्कूल के पास जाखादेवी हॉस्पिटल कम्पाउंड में दुर्व्यवस्था का आलम है। बीते अनेक महीनों से मैदान के गेट पर ताला लगा नजर आ रहा है। इलाके में दत्ता राऊल मैदान को छोड़कर बच्चों के खेलने की जगह नही है। लेकिन रिडेवलमेंट के नाम पर अनेक दिनों से कम्पाउंड की दुर्व्यवस्था फैली है। हॉस्पिटल कम्पाउंड में बच्चे खेल नहीं सकते, इसलिए लोगों का कहना है कि इस जगह पर कम से कम महापालिका को हॉस्पिटल बनाना चाहिए।

पूरे कंपाउंड की दीवार का निर्माणकार्य पूर्व मनसे नगर सेवक संदीप देशपांडे के कार्यकाल में सन 2013- 2014 में नगर सेवक निधि से किया गया था। जिसके बाद सदर कम्पाउंड रिडेवलपमेंट के नाम पर आधा अधूरा अटका पड़ा है। इस बारे में जी उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त रमाकांत बिरादर का कहना है कि 2-3 वर्ष के कार्यकाल में लोगों की सुविधा के लिए महापालिका मल्टी स्पेशलिटी क्लिनिक इस जगह तैयार करने वाली है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें