Advertisement

ओला उबर के बाद अब काली पीली ट्रैक्सी चालक भी करेंगे आंदोलन

15 नवंबर को मुख्यमंत्री के बंगले पर काली पीली टैक्सी चालक विरोध प्रदर्शन करेंगे।

ओला उबर के बाद अब काली पीली ट्रैक्सी चालक भी करेंगे आंदोलन
SHARES

ऐप-आधारित कैब ओला उबर के चालको के हड़ताल के बाद अब काली पीली ट्रैक्सी चालक भी अपनी मांगो को लेकर आक्रामक होते जा रहे है। काली पीली ट्रैक्सी के परमिशन का नवीनीकरण ना होने के कारण कई ट्रैक्सी चालकों पर इसका काफी गहरा प्रभाव पड़ा है। लिहाजा 15 नवंबर को मुख्यमंत्री के बंगले पर काली पीली टैक्सी चालक विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिसके कारण 15 नवंबर को काली पीली टैक्सी की सेवा बंद रहेगी।

रोजाना 200 से 250 टैक्सियां हो रही है बंद
परमिशन का नवीनीकरण ना होने के कारण हर रोज 200 से 250 टैक्सियां बंद होती जा रही है। जिसके कारण कई लोगों के रोजगार पर इसका असर हुआ है। मुंबई टैक्सी युनीयन के जनरल सेक्रेटरी ए.एल क्वॉड्रेक्स का कहना है की टैक्सी चालको की मांग को पिछलें कई सालों से गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है , लिहाजा अब मुख्यमंत्री के बंगले के पास आंदोलन करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ेपीएचडी (पीईटी) और एमफिल प्रवेश परीक्षा होगी ऑनलाइन

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें