Advertisement

अब डोंबिवली में भी होगी कोरोना की जांच

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल्याण डोंबिवली में कोविड-19 हॉस्पिटल और आरोग्य केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

अब डोंबिवली में भी होगी कोरोना की जांच
SHARES

कल्याण डोंबिवली अब कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है । जिसे देखते हुए यहां के स्थानीय नेताओं और लोगों ने सरकार से मांग की थी कि डोंबिवली में भी कोरोना जांच केंद्र खोला जाए। सरकार ने लोगो की मांग को देखते हुए डोंबिवली में भी कोरोना जांच केंद्र खोल दिया है।  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल्याण डोंबिवली में कोविड-19 हॉस्पिटल और आरोग्य केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया। 

रोज 3 हजार लोगों के टेस्टिंग के आदेश

इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कल्याण में रोज 3000 लोगों की टेस्टिंग की जाए। डोंबिवली में लैब बन जाने से अब जांच के लिए सैंपल मुंबई में नहीं भेजने पड़ेंगे। 

31 जुलाई तक लॉक डाउन

कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कल्याण डोंबिवली में 31 जुलाई तक कडक़ लॉकडाउन लागू किया गया है । जिन इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार सामने आ रही है वहां पर 31 जुलाई तक लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा । हालांकि जो इलाके हॉटस्पॉट नहीं है उन इलाकों में दुकानों को P1 P2 की तर्ज पर खुलने की इजाजत दे दी गई है।



Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें