Advertisement

केरल में बाढ़ आने से मसालों के बढ़े दाम


केरल में बाढ़ आने से मसालों के बढ़े दाम
SHARES

केरल में बाढ़ आने के कारम मसालों की खेती पर काफी गहरा असर हुआ है। भारी बारिश और बाढ़ के कारण केरल में मसालो की खेती पूरी तरह तबाह हो गई है , जिसके कारण ना ही सिर्फ किसानों को बल्की अब आदमी को भी इसका झटका लग रहा है , बाजारो में मसलो के दाम में अब बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

लालबाग बाजार मे मसाले महंगे

मसालो के उत्पादन में केरला देश में सबसे उपर आता है। हर साल केरला से महाराष्ट्र में काली मिर्च, हरी इलायची, तेजपत्ता, जायफल, लौंग, अदरक, और दालचीनी बड़े पैमाने पर महाराष्ट्र में आती है। केरला में बाढ़ के कारण महाराष्ट्र में इन मसालों की किमत बढ़ रही है। मसालो के लिए प्रसिद्ध लालबाग बाजार में केरला से आनेवाले मसालो के दामों में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है।

क्या है बढ़े हुए दाम

लालबाग में 800 रुपये किलो मिलनेवाली काली मिर्ची अब 1000 रुपये किलों मिल रही है। 1400 रुपये किलो बिकनेवाली हरी वेल 1800 रुपये की बिक रही है। 1600 रुपये किलो की चायपत्ती अब 1800 रुपये किलो बिक रही है।

यह भी पढ़े- गो एयर अक्टूबर से शुरू करेगा मुंबई से फुकेट उड़ान

यह भी पढ़े- मुंबई से इंदौर के बीच नई रेल परियोजना

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें