Advertisement

कुर्ला ब्रिज पर लगे आवाजरोधक


कुर्ला ब्रिज पर लगे आवाजरोधक
SHARES

कुर्ला - कुर्ला पूर्व इलाके में MMRDA द्वारा बनाए गये ब्रिज पर अब आवाज रोधक लगाने का कार्य शुरू हुआ है। इसके चलते इस पुल सें गुजरनेवाले गाड़ियों की आवाज तो कम होगी ही, साथ में और एक तकलीफ से भी राहत मिलेगी यह सोचकर स्थानीयों में खुशी की लहर दौड रही है। पुल के आसपास रह रहे स्थानीय निवासियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रात के समय शराब पीकर लोग बोतलों को नीचे फेंक देते हैं जिससे किसी की भी जान जा सकती है। स्थानीय निवासी जमशेद खान ने बताया कि कुछ दिन पहले किसी ने ऊपर से शराब पीकर उसकी बोतल नीचे फेक दिया था, गनीमत रही की किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ। अब यह आवाज रोधक लग जाएेंगे तो हमारी यह परेशानी भी कम हो जाएगी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें