Advertisement

कुर्ला इमारत हादसा- मरनेवाले की संख्या 10 तक पहुंची


कुर्ला इमारत हादसा- मरनेवाले की संख्या 10 तक पहुंची
SHARES

मुंबई के कुर्ला (KURLA BUILDING COLLAPSE)  के नाइक नगर इलाके में बीती रात चार मंजिला इमारत ढह गई।इस हादसे में मरनेवालों की संख्या 10 तक पहुंच गई है। अभी भी बचावकार्य किया जा रहा है। मौके पर बीएमसी के अधिकारियों के साथ साथ NDRF के भी अधिकारी तैनात है।  हादसे के बाद मंत्री आदित्य ठाकरे ने घटनास्थल का दौरा किया था।   

विधायक मंगेश कुडालकर ने किया था मुआवजे का एलान

विधायक मंगेश कुडालकर ने एक ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और घायलों के परिजनों को एक लाख रुपये और मृतकों के लिए पांच लाख रुपये की घोषणा की।

घायलों को इलाज के लिए राजावाड़ी में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ेबेस्ट बसों के उतरते ही मिलेगी ई बाइक की सुविधा

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें