Advertisement

20 करोड़ पाकिस्तानी रूपये पर भारी पड़ गया भारत का 1 रुपया

जाधव केस पर इतनी बड़ी राशि खर्च करने पर उस समय सरकार को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

20 करोड़ पाकिस्तानी रूपये पर भारी पड़ गया भारत का 1 रुपया
SHARES

पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव मामले में एक बार फिर से भारत ने कुटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान को मात दी है। इस मामले में दुनिया भर में पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है साथ ही लोगों को यह भी मालूम पड़ गया कि पाकिस्तान किस तरह से मानवाधिकार का उल्लंघन कर रहा था। अब हम आपको जो बात बताने जा रहे हैं उसे सुन कर आप भी चौंक जाएंगे। कुलभूषण की तरफ से भारत के जाने माने वकील हरीश साल्वे ने पैरवी की जबकि पाकिस्तान की तरफ से वकील खावर कुरैश केस लड़ रहे थे। हरीश साल्वे ने इस मुकदमे के लिए मात्र 1 रुपया ही लिया जबकि खावर कुरैशी ने इस मुकदमा के लिए पाकिस्तान से 20 करोड़ रूपये लिए। यानी भारत का एक रुपया पकिस्तान के 20 करोड़ रूपये पर भारी पड़ा।

पढ़ें: कुलभूषण की फांसी पर रोक ,अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने दिया फैसला


पाकिस्तान ने बदले दो वकील 
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने  ICJ में जहां दो वकील बदले तो वहीं साल्वे अकेले ही इस मुकदमे को देख रहे थे। साल्वे दोनों पाकिस्तानी वकील पर भारी पड़े और जाधव की फांसी रुकवाने में कामयाब रहे। यही नहीं साल्वे की फीस की जानकारी खुद पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी थी। सुषमा स्वराज ने 15 मई 2017 को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए कहा था कि हरीश साल्वे ने जाधव का केस लड़ने के लिए एक रुपया लिया है।

कई मदों के बजट से भी अधिक थी फीस 
यही नहीं खस्ता आर्थिक हालात का सामना कर रहे पाकिस्तान सरकार ने पिछले साल देश की संसद नेशनल असेंबली में बजट दस्तावेज पेश किया जिसमें कहा गया कि द हेग में अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में जाधव का केस लड़ने वाले वकील खावर कुरैशी को 20 करोड़ रुपए दिए गए हैं। जाधव केस पर इतनी बड़ी राशि खर्च करने पर उस समय सरकार को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने साल 2016 के बजट में अग्नि सुरक्षा के लिए 18.3 करोड़, जेल प्रशासन के लिए 3.8 करोड़ और सार्वजनिक सुरक्षा, शोध एवं विकास के लिए 3.1 करोड़ रुपए ही आवंटित किए गए थे, जबकि उसने एक बेकसूर कुलभूषण की फांसी पर 20 करोड़ रूपये खर्च कर दिए।

हरीश लड़ चुके हैं हाई प्रोफाइल केस
आपको यह भी बता दें कि कुलभूषण का केस मात्र एक रूपये में लड़ने वकील हरीश साल्वे की एक दिन की फीस करीब 30 लाख रुपए है। साल्वे ने ही अभिनेता सलमान खान  हिट एंड रन मामले में सलमान की तरफ से, आरुषी मर्डर केस में तलवार दंपत्ति की तरफ से जैसे अन्य कई बड़े हाई प्रोफाइल केस लड़ चुके हैं।

पढ़ें: पाकिस्तान की हरकत से जाधव के मुंबई के मित्र भी नाराज

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें