Advertisement

मरोल इलाके में रिहायशी सोसायटी में दिखा तेंदुआ

तेंदुए ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है

मरोल इलाके में रिहायशी सोसायटी में दिखा तेंदुआ
SHARES

आरे कॉलनी के पास मरोल इलाके में एक बार फिर से तेंदुआ दिखने से इलाके में हड़बड़ी मच गई है।  एक रिहायशी सोसायटी में तेंदुए नजर आने से सोसायटी में अफरातफरी मच गई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। तेंदुए को देखते ही इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। बताया जा रहा है की तेंदुआ अभी भी इमारत के बेसमेंट में है और वन विभाग के अधिकारी तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे है।  



तेंदुए ने अभी तक किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया है। वन विभाग के अधिकारियों के साथ साथ कई एनजीओ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। आपको बता दें कि मुंबई में संजय गांधी नेशनल पार्क से सटे इलाकों में अक्सर इस तरह की वारदात की खबरें आती रहती हैं। ऐसा पहली बार नहीं है की जब तेंदुए आरे कॉलनी के आपसापास देखा गया हो।

दरअसल जंगलो के कटने और वन्य जीवों के रहने की जगह के कम होने के कारण अक्सर तेंदुए जंगल से बाहर आ जाते है और रिहायशी इलाकों में घूमने लगते है। मौके पर वन विभाग की टीम के साथ साथ  पुलिस भी मौजूद है और तेंदुए को रेस्क्यु करने का कम चल रहा है।

यह भी पढ़े- भटकते कुत्तों के बाद अब बिल्लियों की भी होगी नशबंदी

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें