Advertisement

'हुई महंगी बहुत ही शराब के थोड़ी थोड़ी पिया करो'


'हुई महंगी बहुत ही शराब के थोड़ी थोड़ी पिया करो'
SHARES

हुई महंगी बहुत ही शराब के थोड़ी थोड़ी पिया करो...पंकज उधास द्वारा गाया गया यह गजल अब असल जिंदगी में भी सही साबित होने जा रहा है। राज्य सरकार ने एक्साइज ड्यूटी शुल्क में 18 से 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है। यह शुल्क आज से ही यानी 1 जनवरी 2019 से ही लागू किया जाएगा। यह शुल्क लगने के बाद विदेशी शराब के लिए अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे।

राज्य सरकार द्वारा वसूल किये जाने वाला एक्साइज ड्यूटी काफी महत्वपूर्ण टैक्स है। इससे बड़ी मात्रा में सरकार की तिजोरी भरती है। लेकिन बताया जाता है कि सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद सरकार पर आर्थिक बोझ काफी बढ़ गया था साथ ही सरकार द्वारा चलाये जा रहे अनेक मुलभूत योजनाओं में भी सरकार को बड़ी रकम खर्च करने की आवश्यकता है।

इन सभी जरूरतों को देखते हुए सरकार पर अतिरिक्त 24 हजार 485 करोड़ रुपए का बोझ पड़ा है। इसीलिए सरकारी तिजोरी पर पड़ रहे बोझ को कम करने के लिए और अपनी आय बढाने के लिए सरकार ने एक्साईज ड्यूटी में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया।

इस बढ़ोत्तरी के बाद सरकार को हर साल 500 करोड़ रुपए की आय का अनुमान जताया जा रह है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें