Advertisement

शराब और शराब की दूकान पर से हटेंगे देवी-देवता और महापुरुषों के नाम


शराब और शराब की दूकान पर से हटेंगे देवी-देवता और महापुरुषों के नाम
SHARES

महाराष्ट्र सरकार ने निर्णय लिया है कि अब राज्य में किसी भी महापुरुष और देवी देवताओं के लेबल लगा कर ना तो शराब बिक्री होगी और ना ही इनके नाम पर कोई शराब की दूकान का नाम रख पायेगा, चाहे वह बीयर बार ही क्यों न हो। जल्द ही सरकार इस विषय पर एक अधिसूचना जारी करेगी।

एनसीपी ने की मांग

मार्च महीने में एनसीपी के विधायक अमरसिंह पंडित ने विधानसभा में इस बारे में बोलते हुए यह मांग की थी कि हर प्रकार की शराब जो कि किसी महापुरुष या फिर देवी देवाताओं के नाम पर बिक रहें हैं उन पर रोक लगाई जाए। उन्होंने आगे कहा था कि इससे महापुरुषों की अवमानना तो होती ही है साथ ही राज्य के सांस्कृतिक मूल्यों का पतन भी होता है। अमरसिंह पंडित की इस मांग के बाद राज्य उत्पादन मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कामगार विभाग और उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक कर उनसे चर्चा भी की थी।

कामगार विभाग बनाएगा कानून

इस बैठक के बाद कामगार मंत्री की अध्यक्षता में एक समिति की स्थापना की गयी, जिनकी पिछले सप्ताह बैठक हुयी थी। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब शराबो पर किसी भी देवी-देवता और महापुरुषों के नाम का लेबल नहीं चिपकाया जाएगा साथ ही इनके नाम पर कोई अपनी शराब की दूकान का नाम भी नहीं रख पायेगा। इस बारे में कामगार विभाग जल्द ही कानून पेश करेगा।





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें