Advertisement

मिलिंद एकबोटे और संभाजी भिड़े को करो गिरफ्तार, सीएम से मिले प्रकाश आंबेडकर


 मिलिंद एकबोटे और संभाजी भिड़े को करो गिरफ्तार, सीएम से मिले प्रकाश आंबेडकर
SHARES

पुणे के भीमा कोरेगांव में मची हिंसा की परिणीति बुधवार महाराष्ट्र बंद के रूप में दिखी। इस बंद में मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई स्थानों पर पथराव, आगजनी, रेल रोको, सड़क जाम और तोड़फोड़ हुई। इस बंद को भारिप सहित लगभग 250  दलित पार्टियों का समर्थन था। बंद के मद्देनजर सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने बंद का आव्हान करने वाले भारिप अध्यक्ष और बाबा साहेब आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर को मिलने के लिए बुलाया था। सीएम के बुलाने पर गुरुवार को प्रकाश आंबेडकर ने सीएम से मुलाक़ात की। सीएम से हुई मुलाकात के दौरान बातचीत की जानकारी देते हुए प्रकाश आंबेडकर ने मुंबई लाइव से कहा कि हमारी तरफ से कोरेगांव हिंसा के जिम्मेदार संभाजी भिड़े और मिलिंद एकबोटे को गिरफ्तार करने की मांग कीगई।


यह भी पढ़ें : आखिर क्या है भीमा कोरेगांव हिंसा में नाम आ रहे इन दो लोगों का इतिहास ? पीएम से लेकर सीएम तक केसाथ है फोटो


गठित होगी जांच समिति

इस मुलाक़ात के बाद प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि बातचीत में उन्होंने एकबोटे और भिड़े को गिरफ्तार करने की मांग की साथ ही दंगे के बाद कॉम्बिंग ऑपरेशन की प्रक्रिया को भी बंद करने की मांग की। प्रकाश आंबेडकर ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं जिसके लिए एक दो दिन में जांच समिति का गठन किया जायेगा।


यह भी पढ़ें : राजनीतिक लाभ पाने के लिए कुछ लोगों ने की कोशिश, दोषियों पर होगी कार्रवाई - मुख्यमंत्री


किया गया था बंद का आव्हान

गौरतलब है कि 1 जनवरी के दिन पुणे के भीमा कोरेगांव में दलितों के एक कार्यक्रम के दौरान हिंसा मच गयी थी।इस हिंसा के पीछे संभाजी भिड़े और एकबोटे का हाथ बताया जा रहा था इन दोनों के खिलाफ पिंपरी में एट्रोसिटी, दंगा भड़काने और मानव हत्या के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। पुणे हिंसा के बाद भारिप महासंघ और 250 दलित पार्टियों द्वारा बुधवार को महाराष्ट्र बंद की घोषणा की गयी जिसमें मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जगहों पर आगजनी, पथराव हुआ और सड़क और रेल यातायात ठप्प कर दिया ।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें