Advertisement

डोंगरी हादसा: मृतकों के परिवार वालों को मिलेंगे 5 लाख रूपये

इस दौरान सरकार की तरफ से मृतकों के परिवार वालों को 5 लाख रूपये मदद देने की घोषणा की गयी है, जबकि घायलों को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

डोंगरी हादसा: मृतकों के परिवार वालों को मिलेंगे 5 लाख रूपये
SHARES

डोंगरी इलाके में केसरबाई बिल्डिंग गिरने से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है और 9 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं सूत्रों की माने तो मृतकों का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। घायलों का इलाज जेजे अस्पताल में चल रहा है। इस दौरान सरकार की तरफ से मृतकों के परिवार वालों को 5 लाख रूपये मदद देने की घोषणा की गयी है, जबकि घायलों को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यही नहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर इस बात की भी जानकारी दी कि पीड़ितों के इलाज के लिए सभी मेडिकल सुविधाओं का खर्चा भी सरकार द्वारा दिया जाएगा।

क्या था मामला?

मंगलवार को मुंबई के डोंगरी में बनी केसरबाई नामकी इमारत भरभरा कर गिर पड़ी। यह इमारत 100 साल पुरानी बताई जाती है। इस इमारत की स्थिति काफी खराब थी इसके बाद भी यहां लगभग 15 परिवार रहा करते थे।  

 

मृतकों के नाम 

साबिया निसार शेख (25), अब्दुल सत्तार कालू शेख (55), मुजमिल मन्सूर सलमानी (15), सायरा रेहान शेख (25), जावेद इस्माईल (34), अरहान शहजाद (40), कश्यप अमीरजान (13), सना सलमानी (25), जूबेर मन्सूर सलमानी (20), इब्राहिम (डेढ़ साल), अरबाज (7), शहजाद (8), यस्मिन  मन्सूरी (54)

घायलों के नाम
फिरोज नजीर सलमानी (45), आयशा शेख (3), सलमा अब्दुल सत्तार शेख (55), अब्दुल रहमान (3), नावेद सलमानी (35), इमरान हुसैन कलवानिया (30), जावेद (30), जीनत (25), अलमा मोहम्मद रशीद इदरिशी   (28)

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें