Advertisement

चक्रवाती तौकते तूफान के कारण मछुआरों और प्रभावित लोगों को महाराष्ट्र सरकार तत्तकाल दे आर्थिक मदद - सांसद मनोज कोटक


चक्रवाती तौकते तूफान के कारण मछुआरों और प्रभावित लोगों को महाराष्ट्र सरकार तत्तकाल दे आर्थिक मदद - सांसद मनोज कोटक
SHARES

बीजेपी सांसद मनोज कोेटक ने तौकते चक्रवाती तुृफान से प्रभावित मछुआरो और   लोगो को राज्य सरकार  त्तकाल आर्थिक मदद दे ऐसी मांग की है।तौकते तूफान के कारण रत्नागिरी ,सिंधुदुर्ग , रायगढ,   मुंबई और आसपास के इलाकों में मछुआरों के साथ-साथ आम लोगों को भी  तकलीफों का सामना करना पड़ा।    मुसलाधार  बारिश तो हो ही रही थी और  तुफान के चलते तेज हवाओं के कारण  प्रभावित लोगों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा।

जहां समुद्र में ऊंची ऊंची लहरें उठने के कारण वहां पास रहनेवाले मछुआरों को काफी नुकसान झेलना पड़ा , उनकी नौका बह गयी है  तेज हवाओ के कारण घर की छते उड़ गई, दिवार गिर गए ,वही मुंबई और आसपास के इलाकों में तेज हवा और बारिश  के कारण कई पेड़ गिर गए जिससे गाड़ियों सहित कई और सामानों का भी नुकसान लोगों को झेलना पड़ा,  यहां तक की कई दुकानदारों की दुकानों को भी काफी नुकसान हुआ।

सांसद मनोज कोटक ने  राज्य सरकार से मांग की है कि "जहां एक तरफ आम जनता  कोरोना और  लॉकडाउन की मार झेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ  तूफान के कारण मछुआरों से लेकर प्रभावित  लोगों  को काफी वित्तीय नुकसान हुआ है ।सरकार को ऐसे समय मे स्थिति की गंभीरता को ध्यान मे रखकर प्रभावित हुये लोगो के   इस नुकसान की भरपाई करनी चाहिए , सरकार सिर्फ घोषणा भर ही  न करे ब्लकि जल्द ही पीड़ित लोगों  को राहत राशि प्रदान करें "।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें