Advertisement

घरेलू काम करनेवालों के लिए जल्द आएगी स्वतंत्र नीति

विजय देशमुख ने बताया की राज्य में घेरलु काम कारनेवालों की सुरक्षा के लिए सरकार जरुरी कदम उठायेगी।

घरेलू काम करनेवालों के लिए जल्द आएगी स्वतंत्र नीति
SHARES

राज्य के श्रम मंत्री विजय देशमुख ने विधानमंडल में जानकारी दी की राज्य में 6 लाख घरेलू काम करनेवालों के लिए जल्द ही स्वतंत्र नीति लाई जाएगी। बीजेपी विधायक भाई गिरकर द्वारा पुछे गये सवाल का जवाब देते हुए विजय देशमुख ने बताया की राज्य में घेरलु काम कारनेवालों की सुरक्षा के लिए सरकार जरुरी कदम उठायेगी।


वरिष्ठ नागरिको के लिए जल्द ही तय होगी 60 साल की उम्र


हर साल रजिस्ट्रेशन को रद्द करने की मांग

सरकार के लागु किये गए कानून के अनुसार शहर के असंगठित क्षेत्र में काम करनेवाले असंगठित श्रमिकों को हर साल रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। इस रजिस्ट्रेशन की जटिलताओं को देखते हुए कई घरेलु कामगार काम करने बाहर नहीं आते है। इसलिए, भले ही सरकार अरबों रुपये का धन दे लेकिन उन्हे इसका फायदा नहीं मिलता है। जिसे देखते हुए ये मांग की जा रही है की हर साल की जगह सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन किया जाए, जिससे उनकी तकलीफें कम हो सके और सरकारी फायदे उन्हे मिल सके।


बोरिवली में पाइप लाइन फुटी, गाड़ियों को पहुंचा नुकसान


असंगठित कल्याण बोर्ड के बारे में भी विचार

विजय देशमुख ने कहा, घरेलू कामगारों के लिए बीमा लागू किया जाएगा। इसके साथ ही इस स्वतंत्र निती में काम के घंटे तय होना और हर साल पगार में बढ़ोत्तरी होना जैसी नियम लागू होंगे। सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए असंगठित कल्याण बोर्ड के बारे में भी विचार कर रही है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें