Advertisement

विरार में कार्यरत इस पुलिस के जवान ने जीता आयरन मैन का खिताब

शंकर ने बताया, साइकलिंग के बाद मैंने तैराकी सीखना शुरू की ताकी इसकी तकनीकियां सीख सकूं। चार महीने पहले मैंने आयरनमैन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण कराया।

विरार में कार्यरत इस पुलिस के जवान ने जीता आयरन मैन का खिताब
SHARES

अभी अधिक समय नहीं बीता जब अभिनेता मिलिंद सोमण ने विश्वस्तरीय आयरन मैन प्रतियोगिता जीत कर दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया था, लेकिन अब इसी काम को एक और भारतीय ने अंजाम देकर फिर से भारतीयों के दम खम का लोहा दुनिया भर में मनवाया है। इस भारतीय का नाम शंकर उठाले है जो महाराष्ट्र पुलिस में कार्यरत हैं और वर्तमान में विरार इलाके में ड्यूटी कर रहे हैं। आपको बता दें कि 40 वर्षीय उठाले यह कीर्तिमान रचने वाले पहले पुलिस विभाग के पहले कॉन्स्टेबल हैं।

जैसा कि आप जानते हैं कि आयरन मैन प्रतियोगिता विश्व मे सबसे अधिक कठिन प्रतियोगिताओं में से एक मानी जाती है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी को बिना रुके दिया गया लक्ष्य पूरा करना होता है। इस लक्ष्य में निर्धारित समय में दौड़ पूरा करने के बाद बिना रुके हुए ही साइक्लिंग और तैराकी का लक्ष्य भी पूरा करना होता है। शंकर ने इस प्रतियोगिता में 3.8 किलोमीटर की तैराकी, 180 किलोमीटर की साइकलिंग को पूरा करते हुए 42 किलोमीटर की दौड़ को जीतने के लिए 16 घंटे 15 मिनट का समय लिया , जबकि इस दौड़ को 17 घंटे में पूरा करना होता है।

ऑनलाइन एनबीटी ने शंकर उठाले के हवाके से लिखा है कि, एकदिवसीय आयरमैन रेस दुनिया की सबसे कठिन रेस मानी जाती है। शंकर कहते हैं कि वे पुलिस विभाग में पिछले 14 सालों से काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि वे 17 नवंबर को मलेशिया के लैंगकावी में आयोजित आयरनमैन ट्रायथलॉन प्रतियोगिता भी जीत चुके हैं। इसके लिए इन्होंने काफी कड़ी मेहनत की।

 शंकर के अनुसार पहले उनका वजन 92 किलो था, लेकिन छह महीने में ही उसे घटा कर 60 किलो किया।  वे आगे कहते हैं कि पहले वे काफी मोटे थे लेकिन जब उन्होंने आयरन मैन के बारे में सुना तो उनके अंदर भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की लालसा जागृत हुई और फिर उन्होंने तैयारी करना शुरू कर दिया।

अपनी तैयारी के बारे में वे कहते हैं कि वे बारिश में भी सुबह पांच बजे साइकल लेकर निकल जाते थे और पांच घटें साइकलिंग के बाद दस बजे वापस लौटते थे। इसके बाद उन्होंने तैराकी की भी तकनीकियों पर ध्यान दिया। यही नहीं वे डाइट चार्ट बड़ी स्ट्रिक्टली पूरा करते थे। शंकर ने इस प्रतियोगिता के लिए चार महीने पहले ही रजिस्ट्रेशन करवाया था।

शंकर ने बताया, साइकलिंग के बाद मैंने तैराकी सीखना शुरू की ताकी इसकी तकनीकियां सीख सकूं। चार महीने पहले मैंने आयरनमैन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण कराया।

गौरतलब है कि यह रेस सबसे पहले 2015 में अभिनेता मिलिंद सोमण ने जीता था। इसके बाद मुंबई में ही कार्यरत आईपीएस अधिकारी कृष्ण प्रकाश ने भी यह रेस पिछले साल ही जीता था। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें