Advertisement

दक्षिण मुंबई स्थित सिंधिया हाउस में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं


दक्षिण मुंबई स्थित सिंधिया हाउस में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
SHARES

दक्षिण मुंबई स्थित सिंधिया हाउस में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई। यह आग तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी थी। गनीमत रही कि इस आग में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। आग लगने से इलाके में काफी अफरा तफरी मच गयी।अपुष्ट खबरों के मुताबिक आग लगने की वजह को शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सिंधिया हाउस जहां स्थित है वह काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है।

">

आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल विभाग फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां सहित एम्बुलेंस और वाटर टैंकर लेकर पहुंच गए थे। पहले यह आग दूसरी मंजिल पर लगी थी जो फैलते हुए तीसरी और चौथी मंजिल तक पहुंच गई। बताया जाता है कि जब सिंधिया हाउस में आग लगी तो उस आग में 5 लोग फंस गए थे जिन्हे किसी तरह से रेस्क्यू कर लिया गया।  

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बिल्डिंग में आयकर विभाग का भी दफ्तर है। इसके अलावा पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी भगोड़े नीरव मोदी से जुड़े सारे कागज़ भी इसी इमारत के एक ऑफिस में हैं।

समाचार लिखे जाने तक आग को बुझाने का कार्य जारी था। नुकसान का आकलन आग बुझने के बाद ही पता चल सकेगा। गौरतलब है कि मुंबई में फिर से पिछेल कुछ दिनों से आग लगने सिलसिला फिर से शुरू हो गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें