Advertisement

टॉयलेट से मोबाईल निकालने के चक्कर में 5 घंटे तक टॉयलेट फंसा रहा युवक!


टॉयलेट से मोबाईल निकालने के चक्कर में 5 घंटे तक टॉयलेट फंसा रहा युवक!
SHARES

मुंबई के कुर्ला में एक युवक का फोन टॉयलेट में गिर गया। जिसे निकालने के लिए जैसे ही उसने हाथ डाला वह फंस गया। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाना पड़ा। दरअसल, उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से मुंबई घूमने आया रोहित कुर्ला स्थित गौरीशंकर इमारत में अपने रिश्तेदारों के घर ठहरा हुआ था। टॉयलेट मे वह मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था। बातचीत के दौरान ही उसका हाथ चूक गया और मोबाइल डॉयलेट में गिर गया।

यह भी पढ़े- छात्रों के लिए मुंबई विश्वविद्यालय का ऐप!

जब रोहित ने मोबाइल को निकालने के लिए हाथ टॉयलेट में डाला तो उसका हाथ फंस गया। जिसके बाद रोहीत ने चिल्लाकर लोगों से मदद मांगनी शुरु कर दी। पहले तो रिश्तेदारों को यही समझ में नहीं आया कि शौचालय के दरवाजे के उस पार रोहित के साथ क्या हो रहा है। जब दरवाजा तोड़ा गया तो उसका हाल देखकर सब हैरान रह गए।

यह भी पढ़े- और आज से एल्फिन्स्टन स्टेशऩ हो गया प्रभादेवी!


एक पड़ोसी ने फायर ब्रिगेड को बुला लिया। ताकि आपातकालीन पुलिस कमोड को तोड़कर रोहित को बाहर निकाल सके। आखिरकार फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कमोड तोड़ा, तब कहीं जाकर पूरे साढ़े पांच घंटे बाद रोहित का हाथ शौचालय के कमोड से बाहर निकल पाया।


क्या हुआ था
रोहित का एक हाथ कमोड में अटका हुआ था और वो उसे बाहर निकालने के लिए मशक्कत कर रहा था। चूंकि मोबाइल थोड़ा महंगा था तो रोहित ने हिम्मत बटोरकर कमोड में हाथ डाल दिया था। फोन को ढूंढने के चक्कर में उसने कमोड में इधर-उधर हाथ घुमाया। लेकिन कड़ा पहने होने की वजह से उसका हाथ अटक कमोड में ही अटक गया।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें