Advertisement

और आज से एल्फिन्स्टन स्टेशऩ हो गया प्रभादेवी!


और आज से एल्फिन्स्टन स्टेशऩ हो गया प्रभादेवी!
SHARES

मुंबई के पश्चिम रेलवे में स्थित एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन अब इतिहास में दर्ज हो गया है। इस स्टेशन का नाम बदलकर अब प्रभादेवी हो गया है। बुधवार की रात को रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर लगे एलफिन्स्ट्न स्टेशन के नाम के बोर्ड को हटाया और प्रभादेवी के नाम के बोर्ड को अब स्टेशन पर लगा दिया गया है।

यह भी पढ़े- लोको पायलट और सहायकों ने किया हड़ताल

इस स्टेशन का नाम बदलने की सबसे पहले मांग साल 1991 में वर्तमान परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने किया था। 2016 में राज्य सरकार की तरफ से इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया। राज्य सरकार के बाद इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार की तरफ से भी मंजूरी मिल गयी।

यह भी पढ़े- मुंबई रेलवे: बेटिकट यात्रियों पर लगेगी लगाम, जुर्माने की रकम होगी 1000 रूपये

बुधवार 18 जुलाई रात 12 बजे से इस स्टेशन का नाम आधिकारिक रूप से बदल गया। प्रभादेवी स्टेशन का कोड PBHD होगा। गौरतलब है कि रेलवे का फेमस ऐप m-indicator में भी एलफिंस्टन की जगह प्रभादेवी नाम ही शो करता है।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें