Advertisement

दिंडोशी कोर्ट में जज पर शख्स ने फेकी बांसूरी , खुद को बताया भगवान

जज पर हुए इस हमले के बाद कोर्ट की सुरक्षा को और भी बढ़ा दिया गया है

दिंडोशी कोर्ट में जज पर शख्स ने फेकी बांसूरी , खुद को बताया भगवान
SHARES

मुंबई के दिंडोशी कोर्ट में गुरुवार को एक ‘स्वघोषित भगवान कृष्ण’ ने जज को बांसुरी फेंककर मार दी। जज पर बांसूरी फेंकने के बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। जज पर हुए इस हमले के बाद कोर्ट की सुरक्षा को और भी बढ़ा दिया गया है और अब कोर्ट में आनेवालों के साथ साथ वकिलों को भी अपनी जांच करानी होगी।  फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़कर उससे पुछताछ कर रही है। 

क्या हुआ था

वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में आए 60 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड की पहचान ओंकारनाथ पांडेय के रूप में हुई है। बांसुरी फेंककर मारने से पहले आरोपी ने कहा ‘मैं भगवान कृष्ण हूं'। साकीनाका के रहने वाले आरोपी ओंकारनाथ पांडेय ने पुलिस को बताया कि 2017 में उसके छोटे भाई अशोक पांडेय को उसके सहकर्मी ने बेरहमी से मार डाला था। वह भी सिक्योरिटी गार्ड था और घटना के कुछ दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी ।उस हत्या के आरोप में रुद्रसेन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दिंडोशी सेशन कोर्ट में वह केस चल रहा था।

गवाही के लिए कोर्ट में नहीं हो रहा था पेश

ओंकारनाथ वारदात का मुख्य चश्मदीद गवाह था लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। लेकिन जब उसके खिलाफ कोर्ट ने समन निकाला तो वह कोर्ट में वकील के भेस में आया ।  किसी और केस की सुनवाई के समय वह कोर्टरूम में आया और जोर से चिल्लाया ‘मैं भगवान कृष्ण हूं.’ इसके बाद आरोपी ओंकारनाथ ने बांसुरी जज की तरफ फेंककर मारी।

बाल बाल बचे जज

बांसुरी जज की बजाय स्टेनो को जाकर लगी और इस घटना में किसी को चोट नहीं लगीओंकारनाथ को तत्काल पुलिस कस्टडी में ले लिया गया। कुरार थाने के सीनियर इंस्पेक्टर बाबासाहेब सालुंखे ने बताया कि ओंकारनाथ को आईपीसी की धारा 353 और धारा 332 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें